
Auto Expo : किआ इंडिया ने पिछले साल देश में नई कार्निवल लॉन्च की थी। ब्रांड ने अब ऑटो एक्सपो में इस एमपीवी के अधिक शानदार हाई रूफ वर्जन को लॉन्च किया है। नया मॉडल 6-सीटर में आता है और देश में रेगुलर कार्निवल की तुलना में अधिक कंफर्ट फीचर्स प्रदान करता है। यह नया मॉडल भारत में लॉन्च किए गए हालिया वर्जन पर बेस्ड है। इस मॉडल में मेजर अट्रैक्शन टॉप पर इंटिग्रेटेड एक स्टाइलिश रूफ बॉक्स है। इसके अलावा, किआ कार्निवल हाई लिमोसिन देश में बेची जाने वाली इसकी वर्तमान पीढ़ी के समान दिखती है।
क्या हैं फीचर्स?
अंदर की तरफ भी हाई लिमोसिन अपने वर्तमान भारतीय स्पेक जैसी दिखती है। इसमें वैसा ही डैशबोर्ड डिजाइन है। हालांकि, दूसरी रो में एक्सटेंडेड लेग सपोर्ट, हीटिंग और वेंटिलेशन को नियंत्रित करने के लिए इंडिविजुअल स्क्रीन सेटअप, एसी कंट्रोल, केबिन लाइट्स और पर्दों के साथ दो बड़ी कैप्टन सीटें हैं, जिससे कार में ज्यादा कंफर्ट देने की कोशिश की है। इस मॉडल को इंफोटेनमेंट और ड्राइवर क्लस्टर के लिए दो 12.3 इंच, 11 इंच एचयूडी, लम्बर के साथ 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 8-वे पावर्ड पैसेंजर सीट भी मिलती है। सुरक्षा की बात करें तो इसमें 8-एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, टीपीएमएस, लेवल 2 एडीएएस मिलते हैं।
ईवी6 का नया वर्जन
किआ इंडिया ने शुक्रवार को ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी6 का नया और एडवांस वर्जन भी पेश किया। कंपनी ने 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' में इस नए वर्जन को पेश किया। नई ईवी6 में डिजाइन, सुविधाएं और परफॉर्मेंस के मोर्चे पर बड़े सुधार का दावा किया गया है। नए मॉडल की बुकिंग शुक्रवार को शुरू हो गई। जबकि कीमत का खुलासा मई, 2025 में किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक वाहन में 84 किलोवाट घंटा क्षमता वाली बैटरी है जिसकी रेंज 650 किलोमीटर से अधिक है। इसका फास्ट चार्जर 18 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्वांगू ली ने कहा, "नयी ईवी6 के साथ हम भारतीय उपभोक्ताओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक, अगली पीढ़ी की तकनीक की पेशकश करने में एक साहसिक कदम उठा रहे हैं।"