
देश की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड दिल्ली-एनसीआर के हाउसिंग मार्केट में उतरने की योजना बना रही है। मैक्रोटेक डेवलपर्स दिल्ली-एनसीआर में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के निर्माण के लिए जमीन की तलाश कर रहा है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में ग्रोथ के लिए बहुत अवसर हैं। मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ‘लोढ़ा’ब्रांड के तहत प्रॉपर्टी की बिक्री करता है। कंपनी की इस समय मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में बड़े पैमाने पर उपस्थिति है, जबकि बेंगलुरू में कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट्स शुरू कर दिए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए जमीन तलाश रही है कंपनी
मैक्रोटेक डेवलपर्स के कार्यकारी निदेशक (वित्त) सुशील कुमार मोदी ने पीटीआई को बताया कि बेंगलुरु में उसके प्रोजेक्ट्स शुरू हो चुके हैं और अब कंपनी एक नए शहर में प्रवेश करने के लिए तैयार है। दिल्ली-एनसीआर के हाउसिंग मार्केट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। हम जमीन की तलाश कर रहे हैं। हमें ये मार्केट पसंद है। हम जानते हैं कि एनसीआर मार्केट की अपनी बारीकियां हैं, इसलिए हम यहां ज्यादा सावधान रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी जमीन अधिग्रहण के लिए जमीन के मालिकों के साथ चर्चा कर रही है और इस वित्त वर्ष में कम से कम एक जमीन का सौदा पूरा करने की उम्मीद है।
सोमवार को मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों में दिखी तूफानी तेजी
बताते चलें कि मैक्रोटेक डेवलपर्स शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है। सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 5.67 प्रतिशत (70.05 रुपये) की तूफानी तेजी के साथ 1306.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। लेकिन, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। मैक्रोटेक डेवलपर्स का 52 वीक हाई 1648.00 रुपये है और इसका 52 वीक लो 1036.00 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, इस रियल एस्टेट कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,30,301.34 करोड़ रुपये है।