Tuesday, February 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सप्ताह में 70 घंटे काम की सलाह पर नारायण मूर्ति का आया नया बयान, जानें उन्होंने क्या कहा?

सप्ताह में 70 घंटे काम की सलाह पर नारायण मूर्ति का आया नया बयान, जानें उन्होंने क्या कहा?

मूर्ति ने कहा, ‘‘यदि मैं कड़ी मेहनत करूंगा, यदि मैं समझदारी से काम करूंगा, यदि मैं अधिक राजस्व अर्जित करूंगा, यदि मैं अधिक कर चुकाऊंगा, तो वह बच्चा बेहतर स्थिति में होगा।’’

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 20, 2025 23:28 IST, Updated : Jan 20, 2025 23:28 IST
Narayana Murthy
Photo:PTI नारायण मूर्ति

युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह देने वाले इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर एन नारायण मूर्ति ने सोमवार को कहा कि कोई भी किसी व्यक्ति को लंबे घंटों तक काम करने के लिए नहीं कह सकता, लेकिन हर किसी को ‘आत्मनिरीक्षण’ करना चाहिए और इसकी जरूरत को समझना चाहिए। नारायण मूर्ति ने कहा कि उन्होंने इन्फोसिस में अपने कार्यकाल के दौरान 40 साल तक प्रति सप्ताह 70 घंटे से अधिक काम किया है। मूर्ति ने कहा कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर आत्मनिरीक्षण की जरूरत है, न कि बहस की। 

साढ़े छह बजे कार्यालय पहुंचता था 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि मैं सुबह साढ़े छह बजे कार्यालय पहुंचता था और रात साढ़े आठ बजे कार्यालय से निकलता था, यह एक तथ्य है। मैंने ऐसा किया है। इसलिए, कोई यह नहीं कह सकता कि नहीं, यह गलत है। आईएमसी में वार्षिक किलाचंद स्मृति व्याख्यान देने के बाद कार्य-जीवन संतुलन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "और मैं यह काम 40 साल से कर रहा हूं।" नारायण मूर्ति ने कहा कि जो सलाह उन्होंने दीं, उसपर लोगों को बहुत अधिक चर्चा या बहस करने की जरूरत नहीं है। 

मेहनत बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाएगी

इसके बजाय यह जरूरी है कि हर व्यक्ति खुद पर विचार करे, इसे समझे और फिर अपनी सोच के आधार पर एक निष्कर्ष पर पहुंचे। इसके बाद जो भी निर्णय वे लेना चाहें, ले सकते हैं। मूर्ति ने कहा, "हमें अपने प्रयासों और मेहनत को इस बात से जोड़कर देखना चाहिए कि हम समाज में बदलाव लाने में कितना योगदान दे रहे हैं। खासकर, एक गरीब बच्चे के दृष्टिकोण से हमें यह समझना चाहिए कि हमारी मेहनत उस बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने में मदद कर रही है या नहीं।" मूर्ति ने कहा, ‘‘यदि मैं कड़ी मेहनत करूंगा, यदि मैं समझदारी से काम करूंगा, यदि मैं अधिक राजस्व अर्जित करूंगा, यदि मैं अधिक कर चुकाऊंगा, तो वह बच्चा बेहतर स्थिति में होगा।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement