Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paytm मोबाइल ऐप का नया वर्जन लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा AI फीचर्स के साथ नया इंटरफेस

Paytm मोबाइल ऐप का नया वर्जन लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा AI फीचर्स के साथ नया इंटरफेस

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि नए पेटीएम ऐप को एक बेहतर डिजाइन, नए एआई-बेस्ड एक्सपीरियंस और इनोवेशन के साथ पेश किया है जो इसे सबसे अच्छा पेमेंट ऐप बनाता है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 10, 2025 04:24 pm IST, Updated : Nov 10, 2025 04:24 pm IST
paytm, paytm app, one97 communications limited, ai, artificial intelligence, gold coin, paytm gold c- India TV Paisa
Photo:PAYTM पेटीएम से पेमेंट करने पर मिल रहा है ‘गोल्ड कॉइन’

छोटे और मझोले उद्योगों को सर्विस देने वाली पेमेंट कंपनी पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड) ने अपने प्रमुख ऐप का पूरी तरह से नया वर्जन पेश किया है। इसमें यूजर्स के लिए रोजाना ट्रांजैक्शन को सुव्यवस्थित और व्यक्तिगत जरूरत के अनुसार बनाने के लिए AI फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें 15 से ज्यादा नए फीचर के साथ एक साफ यूजर इंटरफेस पेश किया गया है, जो 12 देशों के प्रवासी भारतीयों (NRI) सहित देश भर के ग्राहकों के लिए पेमेंट को तेज और बेहतर बनाता है। ये नया ऐप एआई पर आधारित है, जिससे ये खर्च करने के ट्रेंड को समझ सकता है, ट्रांजैक्शन को ऑटोमैटिकली व्यवस्थित कर सकता है और व्यक्तिगत जानकारी दे सकता है।

पेटीएम से पेमेंट करने पर मिल रहा है ‘गोल्ड कॉइन’

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘‘हमने नए पेटीएम ऐप को एक बेहतर डिजाइन, नए एआई-बेस्ड एक्सपीरियंस और इनोवेशन के साथ पेश किया है जो इसे सबसे अच्छा पेमेंट ऐप बनाता है। इसके साथ, हम पेमेंट में एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां ऐप आपके खर्च को समझता है, उसे स्वचालित रूप से व्यवस्थित करता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम हर पेमेंट पर ‘गोल्ड कॉइन’ भी दे रहे हैं, जिन्हें असली डिजिटल गोल्ड में भुनाया जा सकता है, ताकि हर पेटीएम पेमेंट एक गोल्डन पेमेंट बन जाए।’’

सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

इसी बीच, सोमवार को पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर कंपनी के शेयर 15.20 रुपये (1.13%) की गिरावट के साथ 1331.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 1352.05 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 1324.95 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। बताते चलें कि आज की इस गिरावट के बावजूद, कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई के काफी करीब कारोबार कर रहे हैं। बीएसई पर पेटीएम के शेयरों का 52 वीक हाई 1352.05 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 652.30 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पेटीएम का मौजूदा मार्केट कैप 85,116.37 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement