केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में अपने दौरे के दौरान इंदिरा गांधी स्क्वायर और राजीव गांधी स्क्वायर को जोड़ने वाले 4 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। इस प्रोजेक्ट में 436 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। नितिन गडकरी के कार्यालय ने रविवार रात को इसकी जानकारी दी थी। बताते चलें कि इस साल सितंबर के आखिर में केंद्र सरकार ने पुदुचेरी में राजीव गांधी स्क्वायर और इंदिरा गांधी स्क्वायर के बीच भीड़भाड़ कम करने के लिए 436.18 करोड़ रुपये के एलिवेटेड कॉरिडोर को मंजूरी दी थी।
नए बस स्टैंड और विल्लुपुरम रोड को भी जोड़ेगा एलिवेटेड कॉरिडोर
केंद्र सरकार के फंड से बनने वाला ये प्रोजेक्ट नए बस स्टैंड और विल्लुपुरम रोड को भी आपस में जोड़ेगा। पुदुचेरी के लोक निर्माण मंत्री के. लक्ष्मीनारायणन ने इंदिरा गांधी स्क्वायर और राजीव गांधी स्क्वायर को जोड़ने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मदद मांगी थी। अधिकारियों के अनुसार, 4 किलोमीटर लंबा ये एलिवेटेड कॉरिडोर इंदिरा गांधी स्क्वायर से 430 मीटर दक्षिण में शुरू होगा और ईस्ट कोस्ट रोड पर राजीव गांधी स्क्वायर से 620 मीटर उत्तर में खत्म होगा। इस स्ट्रक्चर का मुख्य भाग 1,150 मीटर लंबा और 20.5 मीटर चौड़ा होगा।
NH 32 पर पुडुचेरी-पूंडियनकुप्पम सेक्शन का भी उद्घाटन करेंगे गडकरी
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस एलिवेटेड कॉरिडोर के अलावा 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली 3 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नेशनल हाईवे 32 के 38 किलोमीटर लंबे 4 लेन वाले पुदुचेरी-पूंडियनकुप्पम सेक्शन का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे 1,588 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप किया गया है। पुदुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन, मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, तमिलनाडु के पीडब्ल्यूडी मंत्री ई. वी. वेलु, पुडुचेरी के मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष आर. सेल्वम इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।



































