Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्याज की आवक बढ़ी लेकिन दाम अभी भी आसमान छू रहे, क्या बिचौलिये कर रहे झोलझाल?

प्याज की आवक बढ़ी लेकिन दाम अभी भी आसमान छू रहे, क्या बिचौलिये कर रहे झोलझाल?

कुछ दिनों पहले ही प्याज की थोक कीमत बीते पांच साल में सबसे ऊंचे लेवल ₹5400 प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। यह भाव महाराष्ट्र के नासिक स्थित लासलगांव में देखा गया।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Nov 12, 2024 12:42 IST, Updated : Nov 12, 2024 13:32 IST
आजादपुर मंडी में बीते शनिवार को प्याज थोक भाव में 40-60 रुपये प्रति क्विंटल बिका था, जबकि इसकी खुदरा- India TV Paisa
Photo:FILE आजादपुर मंडी में बीते शनिवार को प्याज थोक भाव में 40-60 रुपये प्रति क्विंटल बिका था, जबकि इसकी खुदरा कीमत 60-80 रुपये प्रति किलो के आस-पास बिक रहा था।

प्याज आम लोगों को लंबे समय से रुला रहा है। पैदावार राज्यों से प्याज के आवक में काफी सुधार के बावजूद आम लोगों को प्याज महंगे दाम पर खरीदनी पड़ रही है। प्याज की खुदरा कीमत आज भी 60 रुपये से 80 रुपये प्रतिकिलो चल रही है। दिल्ली के आजादपुर मंडी में राजस्थान के अलवर से प्याज की अच्छी खासी आवक हुई है जिससे थोक कीमतों में नरमी तो दिखी लेकिन खुदरा कीमतें आसमान पर हैं। बीते सोमवार को आजादपुर मंडी में प्याज के खुदरा  दाम में 10 से 15 रुपये की कीमत में कमी आई। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि प्याज के कारोबार में शामिल बिचौलिये भी इसका गलत फायदा उठा रहे हैं और कीमतें लगातार ऊंची बनी हुई हैं।

थोक भाव घटे लेकिन खुदरा दाम नहीं घटे

खबर के मुताबिक, आजादपुर मंडी में बीते शनिवार को प्याज थोक भाव में 40-60 रुपये प्रति क्विंटल बिका था, जबकि इसकी खुदरा कीमत 60-80 रुपये प्रति किलो के आस-पास बिक रहा था। जागरण की खबर के मुताबिक, सोमवार को थोक कीमतें घटीं लेकिन खुदरा कीमतों के तेवर कम नहीं हुए। खबर के मुताबिक, दो-तीन दिन पहले आजादपुर मंडी में 34 हजार प्याज के बैग आए हैं। बता दें, एक बैग में 50 किलोग्राम प्याज होते हैं।  

तड़का-सलाद से गायब प्याज

प्याज की आसमान छूती कीमतों के चलते इसका असर अब घर, रेस्टोरेंट पर खाए जाने वाले सलाद पर भी देखा जा रहा है। यह थाली से गायब भी होने लगे हैं। आम लोग प्याज की बढ़ती कीमतों से लगातार परेशान चल रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही प्याज की थोक कीमत बीते पांच साल में सबसे ऊंचे लेवल ₹5400 प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। यह भाव महाराष्ट्र के नासिक स्थित लासलगांव में देखा गया। वैसे महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते प्याज की फसल बर्बाद हो गई है।  अगली फसल अभी तैयार नहीं हो सकी है। इसका भी असर कीमतों पर देखा जा रहा है।

कारोबारियों का कहना है कि अलवर से और भी प्याज आने की उम्मीद है। महाराष्ट्र से आवक बंद होने के बाद अलवर के किसानों ने समय से पहले ही खेतों से प्याज की फसलों को बाजार में उतार दिया। इसके चलते यहां के प्याज की साइज छोटी है। प्याज के साथ-साथ लहसन के दाम ने भी आम लोगों को काफी परेशान कर रखा है। दिल्ली-एनसीआर में एक पाव लहसन की खुदरा कीमत 80 रुपये से लेकर 120 रुपये तक देखी जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement