Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ग्रेटर नोएडा में अथॉरिटी का प्लॉट खरीदने का मौका, एप्लीकेशन से लेकर कीमत की पूरी जानकारी पढ़ें

ग्रेटर नोएडा में अथॉरिटी का प्लॉट खरीदने का मौका, एप्लीकेशन से लेकर कीमत की पूरी जानकारी पढ़ें

अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट पर साइनअप कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 20, 2025 10:57 am IST, Updated : Jul 20, 2025 10:57 am IST
Industrial Plot Scheme - India TV Paisa
Photo:FILE इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम

ग्रेटर नोएडा एरिया में इंडस्ट्रियल प्लॉट लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम में भाग लेकर आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। दरअसल, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम में भाग लेने की डेडलाइन बढ़ा दी है। पहले इस स्कीम में एंट्री की आखिरी डेट 20 जून, 2025 थी। अब इसे बढ़कार 28 जुलाई, 2025 कर दी गई है। यानी अभी भी आपके पास 8 दिन का वक्त है। इस स्कीम में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानतें हैं कि इस स्कीम में आवेदन से लेकर वो सभी जानकारी जो आपके लिए जरूरी है। 

किस तरह कर सकते हैं आवेदन? 

अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट पर साइनअप कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्कीम के लिए जरूरी डक्यूमेंट्स, प्रोसेसिंग फी और ईएमडी ऑनलाइन जमा करने की सुविधा है। आवेदन के बाद प्लॉट की नीलामी होगी। हालांकि, नीलामी की डेट अभी फाइनल नहीं है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नीलामी की डेट निकलेगी। इस स्कीम में 450 वर्ग मीटर से लेकर 8000 वर्ग मीटर के प्लॉट हैं। कुल 40 प्लॉट इस स्कीम में शामिल किया गया है। लोकेशन की बात करें तो ये प्लॉट अलग-अलग सेक्टर में हैं। 

कितनी रखी गई है रिजर्व प्राइस 

इस स्कीम में रिजर्व प्राइस प्लॉट के अनुसार तय ​की गई है। 33910 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर से लेकर 28600 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर है। हर प्लॉट के लिए रेट अलग-अलग है। नई औद्योगिक नीति के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पहली बार औद्योगिक प्लॉटों की योजना लॉन्च की है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्लॉट औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-एक से 11 की सीरीज के अलग-अलग सेक्टरों में स्थित हैं। जानकारों का कहना है कि इस प्लॉट स्कीम से इस एरिया में हजारों करोड़ रुपये का निवेश आएगा और लगभग 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement