Monday, September 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लोग जमकर खरीद रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल, जुलाई में 55% बढ़ गई सेल्स, ईवी टू-व्हीलर का जबरदस्त क्रेज

लोग जमकर खरीद रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल, जुलाई में 55% बढ़ गई सेल्स, ईवी टू-व्हीलर का जबरदस्त क्रेज

जुलाई में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स में 55.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस महीने 1,79,038 यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: August 06, 2024 18:11 IST
इलेक्ट्रिक व्हीकल- India TV Paisa
Photo:PIXABAY इलेक्ट्रिक व्हीकल

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 55.2 प्रतिशत बढ़कर 1,79,038 इकाई रही। मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक-दोपहिया वाहनों की बिक्री में 96 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि से कुल बिक्री बढ़ी है। वाहन डीलरों का निकाय फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के बिक्री आंकड़ों के अनुसार बीते साल जुलाई में कुल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1,16,221 इकाई थी। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 95.94 प्रतिशत बढ़कर 1,07,016 इकाई रही। जुलाई 2023 में यह संख्या 54,616 इकाई थी।

कमर्शियल व्हीकल्स की सेल दोगुनी बढ़ी

वहीं, इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 18.18 प्रतिशत बढ़कर 63,667 इकाई रही। पिछले साल इसी महीने में यह 58,873 इकाई थी। फाडा के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दो गुना से अधिक होकर 816 इकाई रही। बीते वर्ष जुलाई में 364 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की गयी थी। हालांकि, जुलाई में यात्री वाहनों की बिक्री 2.92 प्रतिशत घटकर 7,541 इकाई रही। जुलाई 2023 में यह 7,768 इकाई थी।

टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर ईवी का मार्केट शेयर बढ़ा

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘दो पीहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है। सालाना आधार पर जुलाई में वृद्धि दर क्रमशः 95.94 प्रतिशत और 18.18 प्रतिशत रही। वहीं, बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 7.4 प्रतिशत और 57.6 प्रतिशत रही। इससे यह साफ है कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता और उसकी मांग बढ़ रही है।’’ सिंघानिया ने कहा कि यात्री वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर 2.92 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई है, लेकिन बाजार हिस्सेदारी 2.4 प्रतिशत बनी हुई है। वहीं वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर 124.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। इसकी वर्तमान में (जुलाई में) बाजार हिस्सेदारी 1.02 प्रतिशत है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement