Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Prayagraj Flights के आसमान छूते किराए पर सरकार का एक्शन, एयरलाइंस को दिए ये निर्देश

Prayagraj Flights के आसमान छूते किराए पर सरकार का एक्शन, एयरलाइंस को दिए ये निर्देश

मौजूदा समय में विभिन्न भारतीय शहरों से प्रयागराज के लिए लगभग 80,000 मासिक सीटों के साथ 132 फ्लाइट्स ऑपरेट हो रही हैं। प्रयागराज अभी दिसंबर 2024 में आठ के मुकाबले 17 शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 30, 2025 7:00 IST, Updated : Jan 30, 2025 7:38 IST
देश में हवाई टिकट की कीमतें नियंत्रण मुक्त हैं और किराए के लिए कोई सीमा या न्यूनतम सीमा नहीं है।
Photo:INDIA TV देश में हवाई टिकट की कीमतें नियंत्रण मुक्त हैं और किराए के लिए कोई सीमा या न्यूनतम सीमा नहीं है।

प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट्स के लिए काफी महंगे किराया वसूलने की शिकायत के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय एक्शन में आ गया। मंत्रालय ने एयरलाइनों से साफ-साफ कह दिया है कि उचित टिकट कीमतें बनाए रखें। लगातार शिकायत मिल रही थी कि एयरलाइंस कंपनियां प्रयागराज की उड़ानों के लिए यात्रियों से अत्यधिक हवाई किराया वसूल रही हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सरकार की इस पहल के बाद देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने शहर के लिए किराए में 30-50 प्रतिशत की कमी कर दी है। बीते बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सचिव वी. वुलनाम, डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के महानिदेशक फैज अहमद किदवई और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रयागराज की फ्लाइट्स के संबंध में एयरलाइन प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

केंद्रीय मंत्री ने भी किया था आग्रह

खबर के मुताबिक, यह घटनाक्रम ऐसे दिन हुआ जब उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रयागराज की उड़ानों के लिए हवाई किराया अत्यधिक अधिक है और उन्होंने विमानन नियामक डीजीसीए से कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया। कुंभ मेले और उसको देखते हुए होने वाली यात्रा की मांग के मद्देनजर प्रयागराज की उड़ानों के लिए हवाई किराए में उछाल आया है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइनों से टिकट की कीमतों को तर्कसंगत बनाने को कहा था।

मंत्रालय ने किया एक्स पर पोस्ट

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने महाकुंभ महोत्सव के दौरान उचित किराया बनाए रखते हुए देश भर से प्रयागराज के लिए हवाई संपर्क की पर्याप्तता की समीक्षा की। मंत्रालय के मुताबिक 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम में भाग लेने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए नियमित समन्वय बैठकें आयोजित की गई हैं। एक्स पर एक पोस्ट में, नायडू ने यह भी कहा कि उन्होंने महाकुंभ के दौरान उचित किराया सुनिश्चित करते हुए प्रयागराज देश के लिए हवाई संपर्क की पर्याप्तता की समीक्षा करने के लिए एयरलाइन प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

अब कितना है किराया

सूत्रों ने कहा कि इंडिगो ने प्रयागराज के लिए उड़ानों के लिए हवाई किराए में 30-50 प्रतिशत की कमी की है। एयरलाइन की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई। फरवरी से 16 फरवरी तक दिल्ली-प्रयागराज उड़ानों के लिए इंडिगो का किराया अब 13,500 रुपये से थोड़ा अधिक है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, 31 जनवरी के लिए टिकट की कीमत 21,200 रुपये से अधिक है और 12 फरवरी के लिए सबसे कम कीमत 9,000 रुपये है। वर्तमान में, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए सेवाएं संचालित करती है।

प्रयागराज एयरपोर्ट 17 शहरों से सीधे है जुड़ा

देश में हवाई टिकट की कीमतें नियंत्रण मुक्त हैं और किराए के लिए कोई सीमा या न्यूनतम सीमा नहीं है। इससे पहले दिन में जोशी ने कहा कि हवाई किराए बहुत अधिक होने के कारण लोगों के लिए महाकुंभ में भाग लेने के लिए यात्रा की योजना बनाना मुश्किल हो गया है। एयर इंडिया, अकासा एयर और स्पाइसजेट की ओर से प्रयागराज की उड़ान के किराए पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। वर्तमान में, विभिन्न भारतीय शहरों से प्रयागराज के लिए लगभग 80,000 मासिक सीटों के साथ 132 उड़ानें संचालित हो रही हैं। प्रयागराज दिसंबर 2024 में आठ के मुकाबले 17 शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement