1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. रिलायंस जियो ने समय से पहले चुकाई स्पेक्ट्रम की देनदारी, 12000 करोड़ की हुई बचत

आप भी मुकेश अंबानी के दिमाग को देंगे दाद! Jio ने कुछ ऐसे बचाए 12000 करोड़

कंपनी का अनुमान है कि समय से पहले भुगतान करने से केवल ब्याज पर ही सालाना 1,200 करोड़ रूपये की बचत होगी

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 19, 2022 12:06 IST
रिलायंस जियो ने समय से...- India TV Paisa
Photo:FILE

रिलायंस जियो ने समय से पहले चुकाई स्पेक्ट्रम की देनदारी, 12000 करोड़ की हुई बचत

Highlights

  • Jio ने दूरसंचार विभाग को अर्जित ब्याज समेत 30,791 करोड़ रुपये का भुगतान किया है
  • 2021 में भारती एयरटेल लिमिटेड से भी जियो ने स्पेक्ट्रम खरीदा था
  • समय से पहले भुगतान करने से केवल ब्याज पर ही सालाना 1,200 करोड़ रूपये की बचत

नयी दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी रिलायंस जियो ने बुधवार को कहा कि मार्च 2021 से पहले नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम पर देनदारियों का पूरी तरह से निपटान करते हुए उसने दूरसंचार विभाग को अर्जित ब्याज समेत 30,791 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा कि वर्ष 2014, 2015, 2016 में जियो ने स्पेक्ट्रम हासिल किया था, साथ ही 2021 में भारती एयरटेल लिमिटेड से भी जियो ने स्पेक्ट्रम खरीदा था। 

कंपनी ने इन सभी देनदारियों का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने इन नीलामियों और सौदों में 585.3 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था। बयान में कहा गया, ‘‘कंपनी का अनुमान है कि समय से पहले भुगतान करने से केवल ब्याज पर ही सालाना 1,200 करोड़ रूपये की बचत होगी।’’ 

दूरसंचार कंपनियों के लिए, सितंबर 2021 में दूरसंचार विभाग ने एक पैकेज की घोषणा की थी जिसमें भुगतान की शर्तों को लचीला किया गया था। जियो ने वर्ष 2016 में प्राप्त स्पेक्ट्रम से संबंधित भुगतान की पहली किस्त अक्टूबर 2021 में ही चुका दी थी। 

वर्ष 2014 और 2015 में नीलामी में प्राप्त स्पेक्ट्रम की संपूर्ण विलंबित देनदारियों के साथ-साथ सौदों के माध्यम से प्राप्त स्पेक्ट्रम की देनदारियों का जियो ने जनवरी 2022 में समय पूर्व भुगतान कर दिया है। ये देनदारियां वित्त वर्ष 2022-23 से 2034-2035 तक वार्षिक किश्तों में देय थीं और ब्याज दर 9.30 फीसदी से 10 फीसदी प्रति वर्ष के बीच थी। 

Latest Business News