Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Rupee Vs dollar: रुपये ने दिखाई शानदार रिकवरी, 20 पैसे की बढ़त से डॉलर के मुकाबले इतने पर आया

Rupee Vs dollar: रुपये ने दिखाई शानदार रिकवरी, 20 पैसे की बढ़त से डॉलर के मुकाबले इतने पर आया

Rupee Vs dollar: बुधवार को आयातकों की भारी डॉलर मांग के कारण रुपया पहली बार 80 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे बंद हुआ था।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 21, 2022 06:46 pm IST, Updated : Jul 21, 2022 06:46 pm IST
Rupee Vs dollar- India TV Paisa
Photo:PTI Rupee Vs dollar

Highlights

  • रुपया अ20 पैसे सुधरकर 79.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
  • बुधवार को रुपया 80 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे बंद हुआ था
  • सेंसेक्स 284.42 अंक के लाभ के साथ 55,681.95 अंक पर बंद हुआ

Rupee Vs dollar: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपये ने शानदार रिकवरी दिखाई। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया अपने ऐतिहासिक निचले स्तर से उबरा और 20 पैसे सुधरकर 79.85 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस तेजी का कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ना है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 80.03 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान यह 80.06 के निचले स्तर को छू गया। कारोबार के दौरान रुपये की हानि कुछ कम हुई और कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे की तेजी के साथ 79.85 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बुधवार को 80 पार बंद हुआ था 

बुधवार को आयातकों की भारी डॉलर मांग के कारण रुपया पहली बार 80 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे बंद हुआ था। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत घटकर 107.03 अंक रह गया। इसके अलावा वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 4.46 प्रतिशत घटकर 102.15 डॉलर प्रति बैरल रह गया। घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 284.42 अंक के लाभ के साथ 55,681.95 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,780.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। 

शेयर बाजार मे लगातार पांचवें दिन तेजी

घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 284 अंक से अधिक के लाभ में रहा। सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरते हुए अंत में 284.42 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,681.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 340.96 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.40 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 16,605.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे अधिक 7.88 प्रतिशत चढ़ा। कंपनी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 60.5 प्रतिशत बढ़ने की खबर से शेयर में तेजी आई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डॉ.रेड्डीज लैब नुकसान में रहे। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement