Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI ने यूजर्स को किया अलर्ट, खाताधारकों को हाई रिटर्न का झांसा दे रहे फ्रॉड

SBI ने यूजर्स को किया अलर्ट, खाताधारकों को हाई रिटर्न का झांसा दे रहे फ्रॉड

SBI ने अपने ग्राहकों और आम जनता को सलाह दी है कि किसी भी जानकारी को SBI की आधिकारिक वेबसाइट, अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स, या नजदीकी ब्रांच से ही सत्यापित करें।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 22, 2025 05:24 pm IST, Updated : Apr 22, 2025 05:24 pm IST
SBI- India TV Paisa
Photo:FILE एसबीआई

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे डीपफेक स्कैम वीडियो के बारे में अपने खाताधारकों और आम जनता को अलर्ट किया है। एसबीआई ने PUBLIC CAUTION NOTICE जारी कर डीपफेक विडियो को लेकर अगाह किया है। वीडियो में झूठा दावा किया गया है कि एसबीआई ने भारत सरकार और बहुराष्ट्रीय निगमों के साथ मिलकर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जो निवेशकों को बंपर रिटर्न प्रदान करता है। धोखाधड़ी वाले वीडियो में एसबीआई द्वारा एक एआई-बेस्ड इन्वेस्टमेंट प्लेटाफॉर्म लॉन्च करने का दावा किया गया है। हालांकि, एसबीआई ने कहा है कि ये दावे पूरी तरह से झूठे हैं।

SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट

SBI ने अपने ग्राहकों और आम जनता को सलाह दी है कि किसी भी जानकारी को SBI की आधिकारिक वेबसाइट, अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स, या नजदीकी ब्रांच से ही सत्यापित करें। बैंक ने यह भी कहा है कि ऐसी डीपफेक वीडियो से बचें और उनके झांसे में न आएं। SBI ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों और आम जनता को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डीपफेक वीडियो को लेकर सतर्क करता है। इन वीडियो में AI आधारित प्लेटफॉर्म के जरिए लाभकारी निवेश योजनाओं को SBI, भारत सरकार और कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ मिलकर लॉन्च करने का झूठा दावा किया जा रहा है। बैंक ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी योजना का कोई अस्तित्व नहीं है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

डीपफेक वीडियो स्कैम कैसे काम करता है?

स्कैमर अब डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे वे मशहूर लोगों या वरिष्ठ अधिकारियों की नकली वीडियो बना रहे हैं। ये वीडियो इतने असली लगते हैं कि लोग आसानी से भरोसा कर लेते हैं। वीडियो में फर्जी स्कीम्स को प्रमोट किया जाता है ताकि लोग धोखे में आकर पैसे निवेश कर दें।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement