Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन के थर्ड AC और स्लीपर में फिर मिलेगी छूट? संसद से आई ये बड़ी खबर

वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन के थर्ड AC और स्लीपर में फिर मिलेगी छूट? संसद से आई ये बड़ी खबर

रेल मंत्री वैष्णव ने संसद को बताया कि भारतीय रेलवे ने 2019-20 में यात्री टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी, जो यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए लगभग 53% की औसत रियायत है।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Feb 04, 2023 19:10 IST, Updated : Feb 04, 2023 19:10 IST
Iidian Rail- India TV Paisa
Photo:FILE Vande Bharat express

रेल यात्रियों के लिए संसद से अच्छी खबर आई है। कोरोना काल में बंद हुआ सीनियर सिटीजन का कंसेशन एक बार फिर से मिल सकता है। स्थायी समिति ने सीनियर सिटीजन को कम से कम स्लीपर और 3 एसी थ्री टियर में रियायत वापस करने पर विचार करने की सलाह दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में इस बात की जानकारी दी है। रेलमंत्री ने अपने बयान में कहा कि रेलवे जल्द ही वरिष्ठ नागरिक रियायत बहाल कर सकता है। 

रेल मंत्री शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। रेल मंत्री वैष्णव ने संसद को बताया कि भारतीय रेलवे ने 2019-20 में यात्री टिकटों पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी, जो यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए लगभग 53% की औसत रियायत है।

रेल मंत्रालय के अनुसार भारतीय रेलवे अभी भी यात्रियों केा करीब 53 फीसदी का डिस्काउंट दे रही है। फिलहाल रेलवे की कंसेशन कैटेगरी में दिव्यांगज, स्टूडेंट और मरीज शामिल हैं। 2019-20 में रेलवे ने पैसेंजर टिकट पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है।

वरिष्ठ नागरिकों की सब्सिडी 

  • 2017-18 1,491 करोड़ रुपये
  • 2018-19 1,636 करोड़ रुपये 
  • 2019-20 1,667 करोड़ रुपये 

2017-18 में नॉन-एसी क्लास की ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 670 करोड़ रुपये की सब्सिडी माफ की गई थी, जबकि एसी क्लास में सब्सिडी के लिए 820 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement