बेंगलुरु वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। आने वाले समय में उनको घंटों लंबे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलने वाली है। इसकी तैयारी कर्नाटक सरकार की ओर से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने पर जोर दे रहे हैं। वे टनल, सड़कें, स्काईडेक, डबल-डेकर फ्लाईओवर, एलिवेटेड कॉरिडोर, मेट्रो विस्तार जैसी योजनाओं पर काम कर रहे हैं। इसी दिशा में बेंगलुरु को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अब एक और बड़ा कदम उठाया गया है। नॉर्थ-साउथ बेंगलुरु को जोड़ने के लिए ट्विन टनल रोड बनाने के लिए टेंडर निकाला गया है।
बेंगलुरु स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (बी-स्माइल), जो बेंगलुरु में बड़ी इंफ्रा प्रोजेक्ट के प्रबंधन और क्रियान्वयन के लिए कर्नाटक सरकार द्वारा गठित एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) है, ने एक महत्वाकांक्षी अंडरग्राउंड ट्विन टनल रोड प्रोजेक्ट के लिए ग्लोबल टेंडर निकाली है। इस टनल के बन जाने से नॉर्थ से साउथ या साउथ से नॉर्थ बेगलुरु का सफर सिग्नल फ्री हो जाएगा। यानी लोगों को समय की बचत होगी और जाम से सामना नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में बेंगलुरु में जाम की समस्या तेजी से बढ़ी है। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
17,698 करोड़ रुपये होंगे इस प्रोजेक्ट पर खर्च
बेंगलुरु के नॉर्थ-साउथ को जोड़ने के लिए बनने वाले ट्विन टनल रोड पर 17,698 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह अंडरग्राउंड ट्विन टनल रोड होगा। यह प्रोजेक्ट BOOT मॉडल (Build-Own-Operate-Transfer) पर दो पैकेजों में पूरा होगा, जिसकी अनुमानित लागत ₹17,698 करोड़ (GST अलग) है। निर्माण कार्य को पूरा करने में हर पैकेज के लिए 4 साल 2 महीने का समय निर्धारित किया गया है। यह अंडरग्राउंड सड़क हेब्बल एस्टीम मॉल जंक्शन से सिल्क बोर्ड KSRP जंक्शन तक बनाई जाएगी। प्रोजेक्ट में तीन-लेन की ट्विन टनल रोड होगी, जिसमें दो और तीन-लेन वाले मल्टीपल एंट्री-एग्जिट रैम्प्स भी शामिल होंगे।
टेंडर सितंबर तक खुलने की उम्मीद
इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर सितंबर तक खुलने की उम्मीद है। इसमें भाग लेने के पात्र होने के लिए ठेकेदारों को बीबीएमपी या समकक्ष सरकारी एजेंसियों जैसे सीपीडब्ल्यूडी, केपीडब्ल्यूडी, रेलवे, एमईएस, राष्ट्रीय राजमार्ग या अन्य राज्य विभागों के साथ पंजीकृत होना चाहिए। इस प्रोजेक्ट के तहत पैकेज 1, हेब्बल एस्टीम मॉल जंक्शन से रेसकोर्स जंक्शन (शेषाद्रि रोड) तक, 8.748 किलोमीटर लंबा है और इसकी अनुमानित लागत 8,770 करोड़ रुपये है। पैकेज 2, रेसकोर्स जंक्शन से सिल्क बोर्ड (8.748 किलोमीटर से 16.745 किलोमीटर) तक, 8,928 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत है, जिसमें 44.64 करोड़ रुपये की बयाना राशि (ईएमडी) शामिल है।



































