Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रंप टावर में घर खरीदने की होड़, 8 से 15 करोड़ के 298 फ्लैट पहले दिन ही SOLD OUT, जानें भारत में कहां बन रहा?

ट्रंप टावर में घर खरीदने की होड़, 8 से 15 करोड़ के 298 फ्लैट पहले दिन ही SOLD OUT, जानें भारत में कहां बन रहा?

भारत में मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में दो प्रोजेक्ट्स ट्रंप ब्रांड के तहत बन रहे हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 13, 2025 16:19 IST, Updated : May 13, 2025 16:19 IST
Trump tower
Photo:FILE ट्रंप टावर

टंप टावर में घर खरीदने की होड़ मची है। गुरुग्राम में बन रहे ट्रंप ब्रांड वाली बेहद आलीशान आवासीय परियोजना में सभी फ्लैट पहले ही दिन बिक गए हैं। रियल एस्टेट कंपनियों स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने बताया कि गुरुग्राम में ‘ट्रंप’ ब्रांड प्रोजेक्ट में सभी 298 यूनिट्स 3,250 करोड़ रुपये में बेच दी हैं। दोनों रियल एस्टेट कंपनियों ने मंगलवार को बयान में कहा कि ‘ट्रंप रेजिडेंसेज गुड़गांव’ प्रोजेक्ट की पेशकश के दिन ही सभी यूनिट्स की बिक्री हो गई जिनका मूल्य 3,250 करोड़ रुपये रहा। इस प्रोजेक्ट में फ्लैट की कीमत 8 से 15 करोड़ रुपये है। 

इन दो कंपनियों के पास राइट्स

स्मार्टवर्ल्ड इस परियोजना के विकास, निर्माण और ग्राहक सेवा की देखरेख कर रही है, जबकि ट्रिबेका के पास डिजाइन, विपणन, बिक्री एवं गुणवत्ता नियंत्रण की जिम्मेदारी है। इस परियोजना में 51-मंजिल वाले दो टावर प्रस्तावित हैं। यह गुरुग्राम में ट्रंप ब्रांड की दूसरी आवासीय परियोजना है जबकि भारत में यह छठी परियोजना है। इस तरह अमेरिका के बाहर भारत ट्रंप ब्रांड का सबसे बड़ा बाजार बन गया है। आपको बता दें कि भारत में रियल एस्टेट सेक्टर में ट्रंप फैमिली ने बड़ा निवेश किया है। डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी दि ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन, भारत में लोढ़ा ग्रुप, पंचशील रियल्टी, एम3एम, ट्रिबेका, यूनिमार्क और आइरियो के साथ मिलकर रियल एस्टेट का बिजनेस करती है। ट्रंप प्रोजेक्ट्स में ऊंची कीमत होने के बावजूद बंपर डिमांड रहती है।

भारत में कुल 5 प्रोजेक्ट्स 

भारत में मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में दो प्रोजेक्ट्स ट्रंप ब्रांड के तहत बन रहे हैं। कंपनी सूत्रों के अनुसार, 2018 में लॉन्च हुआ पहला Trump Towers Delhi NCR प्रोजेक्ट इस महीने के अंत तक डिलीवर कर दिया जाएगा। कंपनी के प्रोजेक्ट में डिमांड को देखते हुए जल्द ही दूसरे मेट्रो शहारों में कंपनी नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने पर विचार कर सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement