Apple event 2018: लॉन्च हुए iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR, एप्पल वॉच सीरीज़ 4 भी लॉन्च
Apple event 2018: लॉन्च हुए iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR, एप्पल वॉच सीरीज़ 4 भी लॉन्च
कैलीफोर्निया स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में स्टीव जॉब्स संबोधित कर रहे हैं। यहां पर एप्पल वॉच सीरीज़4 के बाद 3 आईफोन लॉन्च किए गए हैं। ये हैं iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR
Edited by: India TV Paisa Desk Published : Sep 12, 2018 08:08 pm IST, Updated : May 06, 2019 05:27 pm IST
कैलीफोर्निया के क्यूपरटीनो में स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में एप्पल नेे भविष्य की सोच के साथ तीन नए iPhone और एक नई एप्पल वॉच लॉन्च की। कंपनी के प्रमुख स्टीव जॉब्स ने इस कार्यक्रम में बहुप्रतीक्षित 2018 आईफोन Xs, Xs Max और XR से पर्दा उठाया। दुनिया भर के टेक प्रेमियों की निगाह इस ईवेंट पर थी। उम्मीद के मुताबिक एप्पल ने किसी को निराश नहीं किया।
आईफोन एक्स आर 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। iPhone XR की कीमत 749 डॉलर से शुरू होगी। फोन की बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू होगी। iPhone XS की कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी। iPhone XS को 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। iPhone XS Max की कीमत 1099 डॉलर से शुरू होगी।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन