Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला थर्मल कैमरे वाला स्मार्टफोन Cat S60, जानिए क्या है कीमत

भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला थर्मल कैमरे वाला स्मार्टफोन Cat S60, जानिए क्या है कीमत

ब्रिटेन की कंपनी बुलिट ग्रुप (Bullitt Group) ने अपना नया स्मार्टफोन कैट S60 (Cat S60) भारत में पेश किया जिसकी कीमत 64,999 रुपए है। इसमें थर्मल कैमरा है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: March 17, 2017 7:49 IST
भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला थर्मल कैमरे वाला स्मार्टफोन Cat S60, जानिए क्या है कीमत- India TV Paisa
भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला थर्मल कैमरे वाला स्मार्टफोन Cat S60, जानिए क्या है कीमत

नई दिल्ली। ब्रिटेन की कंपनी बुलिट ग्रुप (Bullitt Group) ने अपना नया स्मार्टफोन कैट S60 (Cat S60)  भारत में पेश किया जिसकी कीमत 64,999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि कैट एस60 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें थर्मल कैमरा लगा है। यह शुक्रवार से विभिन्न स्टोरों व अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े: Reliance Jio के बाद 4G VoLTE फीचर फोन लाने की तैयारी में है Micromax, 2500 रुपए से कम होगी कीमत

बुलिट ग्रुप की मुख्य विपणन अधिकारी लिंडा समर्स ने कहा

भारत में हमे अपने स्मार्टफोन कारोबार के लिए व्यापक अवसर नजर आ रहे हैं। भारत में सालाना मांग 10 लाख इकाइयों की रहने की उम्मीद है। भारत में कंपनी के फोन की डिस्ट्रीब्यूटर ब्रांडेयस

यह भी पढ़ें :Xiaomi का रेडमी नोट-4 है भारत में सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन, हर 4 सेकंड में बिका 1 मोबाइल

क्या है फीचर्स

  • कैट एस60 में एंड्रायड मैशमेलो ओएस
  • 4.7 ईंच डिस्प्ले, 3800 एमएएच की बैटरी व 13एमपी का कैमरा है।
  • डुअल सिम 4जी फोन में 3जीबी रैम व 32 जीबी मैमोरी है।
  • इसमें 4.7-इंच का एचडी डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3GB रैम, 32GB की इंटरनल मैमोरी, 13MP का रीयर और 5MP का फ्रंट कैमरा, एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम अौर 3800 एमएएच की बैटरी उपलब्ध करवाई जा सकती है।
  • इसमें दिया जाने वाला थर्मल कैमरा MSX तकनीक पर आधारित हैं।
  • जिसके द्वारा पैनोरामा और टाइम लैप्स मोड में भी शूट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :Revolutionary Step : गूगल और रिलायंस जियो मिलकर बनाएंगे सबसे सस्‍ते 4G स्मार्टफोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement