Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Snapdragon 888 प्रोसेसर, 8/128GB, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्‍च हुआ iQOO 7, कीमत भी बहुत कम

Snapdragon 888 प्रोसेसर, 8/128GB, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्‍च हुआ iQOO 7, कीमत भी बहुत कम

iQOO 7 with Snapdragon 888,स्मार्टफोन में 6.62 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 13, 2021 9:33 IST
iQOO 7 with Snapdragon 888, triple rear cameras launched- India TV Paisa
Photo:IQOO@TWITTER

iQOO 7 with Snapdragon 888, triple rear cameras launched

बीजिंग। बीबीके ग्रुप के स्‍मार्टफोन ब्रांड iQOO ने स्‍नैपड्रैन 888 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ अपना नया फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन iQOO 7 को चीन में लॉन्‍च किया है। iQOO 7 तीन कलर ऑप्‍शन लाइट ब्‍लू, ब्‍लैक और व्‍हाइट बीएमडब्‍ल्‍यू एम-स्‍पोर्ट को-ब्रांडेड में आएगा।

 iQOO 7 का बेस मॉडल 8जीबी रैम व 128जीबी रोम वाला है और इसकी रिटेल कीमत 3798 युआन है, जकि इसके 12जीबी रैम व 256जीबी रोम वेरिएंट की कमत 4,198 युआन होगी। स्‍मार्टफोन में 6.62 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्‍प्‍ले होगा, जिसका रेजोल्‍यूशन 1080x2400 पिक्‍सल और आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 20:9 है। डिस्‍प्‍ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है।

डिवाइस ओक्‍टा-कोर स्‍नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और यह दो वेरिएंट 8जीबी/12जीबी रैम और 128जीबी/256जीबी इंटरनल स्‍टोरेज में उपलब्‍ध होगा। स्‍मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्‍सल का है जो एफ/1.79 अपर्चर के साथ है। सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्‍सल अल्‍ट्रा-वाइड एंगल लेंस है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है और तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्‍सल एफ/2.46 अर्पर वाला पोर्टरेट सेंसर है। इसका फ्रंट कैमरा एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्‍सल का है।  

स्‍मार्टफोन में 4,000एमएएच की बैटरी लगाई गई है, इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 15.6 घंटे का 4जी वोल्‍ट टॉक टाइम प्रदान करने में सक्षम है। यह 120वाट फास्‍ट चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी को सपोर्ट करती है। iQOO 7 कंपनी के ओरिजिन ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन करता है, जो एंड्रॉयड 11 पर आधारित है।

iQOO 7 में कनेक्टिविटी ऑप्‍शन के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्‍लूटूथ वर्जन 5.2, 5जी, 4जी वोल्‍ट, वाईफाई 6, एनएफसी और जीपीएस/ए-जीपीएस दिया गया है। स्‍मार्टफोन की लंबाई, चौड़ाई व मोटाई क्रमश: 162.2, 75.8 और 8.7 मिमी है और इसका वजन 209.5 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: PM-KISAN योजना में हुई बड़ी गड़बड़ी, सरकार ने पैसा वापस लेने की शुरू की प्रक्रिया

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और अचल संपत्ति खरीदने पर देनी होगी स्‍पेशल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट फीस

यह भी पढें: एक और बैंक हुआ बंद, RBI ने  बैंक का लाइसेंस किया रद्द

यह भी पढें: 8+128GB, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A हुआ भारत में लॉन्‍च, कीमत सुनकर तुरंत खरीदना चाहेंगे आप

यह भी पढें:  PPF एकाउंट इनएक्टिव होने से होते हैं कई नुकसान

यह भी पढ़ें:  सावधान! मोदी सरकार की इस योजना के नाम पर लोगों को बनाया जा रहा है शिकार...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement