Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Microsoft जनवरी 2020 से Windows 7 को नहीं देगी अपडेट, यूजर्स विंडोज 10 को अपनाएं

Microsoft जनवरी 2020 से Windows 7 को नहीं देगी अपडेट, यूजर्स विंडोज 10 को अपनाएं

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की समूह निदेशक फरहाना हक ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विंडोज-7 के लिए कंपनी की ओर से मिलने वाला सपोर्ट (मदद या अपडेट) 14 जनवरी 2020 से बंद हो जाएगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 19, 2019 18:39 IST
Microsoft to stop updates for Windows 7 from Jan next- India TV Paisa
Photo:MICROSOFT

Microsoft to stop updates for Windows 7 from Jan next

नई दिल्‍ली। विंडोज कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने जनवरी 2020 से अपने विंडोज-7 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट नहीं देने की घोषणा की है। उसने कहा है कि यूजर्स को विंडोज-10 अपनाने पर विचार करना चाहिए। इसके साथ ही कंपनी डेल एवं एचपी जैसी विनिर्माता कंपनियों के साथ काम कर रही है ताकि कम्‍प्यूटर, लैपटॉप और टेबलैट जैसे कम्‍प्यूटिंग उपकरण को और सस्ता बनाया जा सके। 

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की समूह निदेशक फरहाना हक ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विंडोज-7 के लिए कंपनी की ओर से मिलने वाला सपोर्ट (मदद या अपडेट) 14 जनवरी 2020 से बंद हो जाएगा। यानी इसके बाद इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सुरक्षा व तकनीकी अपडेट नहीं मिलेंगे तो उस पर चलने वाले कम्‍प्‍यूटर उपकरणों के इस्तेमाल के लिए जोखिम बढ़ते जाएंगे।  

हक ने कहा कि कंपनी चाहेगी कि ऐसे में लोग पुराने पीसी को ही इस्तेमाल करने के बजाये विंडोज-10 आधारित नए पीसी, लैपटॉप या टैबलेट खरीदें जो अधिक सुरक्षित हैं। बेहतर काम कर सकते हैं और फीचर के हिसाब से भी कहीं अच्छे हैं। 

उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट कम्‍प्यूटर डिवाइस बनाने वाली डेल व एचपी ओईएम कंपनियों के साथ काम कर रही है ताकि कम्‍प्यूटिंग उपकरणों की कीमत और कम की जा सके। इसके लिए पुनर्खरीद या एक्‍सचेंज ऑफर जैसे विकल्पों पर काम किया जा रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement