नई दिल्ली। शाओमी ने भारत में बुधवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 5 लॉन्च क दिया है। यह फोन प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। 2जीबी रैम और 16जीबी मेमोरी के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। 3जीबी रैम और 32जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। वहीं 4जीबी रैम और 64जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है।
यह फोन फुल मेटल बॉडी के साथ आएगा। इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक ऊपर की तरफ है। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट नीचे की तरफ है।
रेडमी 5 में 720x1440 पिक्सल वाली 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। तीनों ही वेरिएंट में मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी 5 में 12एमपी और 5एमपी का डुअल रिअर कैमरा सेटअप है, जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश लाइट के साथ आता है। फोन के फ्रंट में 5एमपी का सॉफ्ट लाइट फ्लैश के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसमें 3300 एमएएच की बैटरी लगी है और यह फोन फिनफेट टेक्नोलॉजी के साथ ओक्टाकोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एमआईयूआई 9 आधारित एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।



































