Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Redmi 6 Vs Redmi 5, जानिए क्‍या है शाओमी के इन दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन में अंतर

Redmi 6 Vs Redmi 5, जानिए क्‍या है शाओमी के इन दो सस्‍ते स्‍मार्टफोन में अंतर

चीन की दिग्‍गज फोन कंपनी शाओमी ने आज अपने घरेलू बाजार यानि चीन में अपना लेटेस्‍ट फोन रेडमी 6 और रेडमी 6ए को लॉन्‍च कर दिया है। रेडमी सीरीज़ का यह फोन रेडमी 5 का अपग्रेडेड वर्जन है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jun 12, 2018 05:44 pm IST, Updated : Jun 12, 2018 05:44 pm IST
redmi- India TV Paisa

redmi

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज फोन कंपनी शाओमी ने आज अपने घरेलू बाजार यानि चीन में अपना लेटेस्‍ट फोन रेडमी 6 और रेडमी 6ए को लॉन्‍च कर दिया है। रेडमी सीरीज़ का यह फोन रेडमी 5 का अपग्रेडेड वर्जन है। आपको बता दें कि पहले कंपनी हर साल अपनी रेडमी सीरीज़ को अपग्रेड करती थी, लेकिन अब कंपनी हर 6 महीनों में ही अपना नया प्रोडक्‍ट लेकर आ रही है। भारत में रेडमी 5 को इसी साल लॉन्‍च किया गया था। आइए जानते हैं कि रेडमी 6 और रेडमी 5 में क्या अंतर है और क्‍या आपको इस फोन का इंतजार करना चाहिए कि नहीं।

कीमत​

रेडमी 5 की बात करें तो शाओमी ने इस फोन को तीन अलग-अलग स्टोरेज विकल्‍प में पेश किया था। वहीं, रेडमी 6 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो रेडमी 6 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्‍ट स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 799 आरएमबी है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 8,500 रुपए है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 आरएमबी है। भारतीय मु्द्रा में इसकी कीमत लगभग 10,500 रुपए है। वहीं रेडमी 5 की बात करें तो इसका 2 जीबी रैम और 16 जीबी वेरिएंट 799 आरएमबी यानि कि 8500 रुपए में लॉन्‍च हुआ था। वहीं 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज की कीमत 899 आरएमबी यानि कि लगभग 9,500 रुपए थी।

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

रेडमी 6 में 5.45-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, एक साल पहले लॉन्च हुए रेडमी 5 में 5.7-इंच डिस्प्ले था। रेडमी 6 में 295 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी है, वहीं रेडमी 5 में 282 की पिक्सल डेंसिटी दी गई थी। इसके साथ ही रेडमी 6 स्मार्टफोन नए मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट के साथ आता है। जबकि रेडमी 5 को कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 सीपीयू प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा था।

स्‍टोरेज वेरिएंट

रेडमी 5 को शाओमी ने तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया था। इसमें पहला 2जीबी रैम वेरिएंट 16जीबी वेरिएंट के साथ आता है। वहीं 3 जीबी और 4 जीबी रैम को 32जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। वहीं आज लॉन्‍च हुआ रेडमी 6 को दो स्टोरेज विकल्‍प के साथ पेश किया है। इसमें पहला है 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाला वेरिएं। वहीं दूसरा है 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट।

कैमरा

शाओमी रेडमी 6 में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह डुअल रियर कैमरे के साथ आने वाला पहला रेडमी फोन है। इसमें 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल इमेज सेंसर दिए गए हैं। हाल ही में कंपनी ने रेडमी Y2 लॉन्‍च किया था, देखने में यह ऐसा ही दिखाई देता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन एआई मोड और पोर्टेट मोड इफेक्ट के साथ आता है। रेडमी 6 के 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement