Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सैमसंग ने लॉन्‍च किया अपना 4 रियर कैमरा वाला गैलेक्‍सी A9, कीमत है इसकी 36,990 रुपए से शुरू

सैमसंग ने लॉन्‍च किया अपना 4 रियर कैमरा वाला गैलेक्‍सी A9, कीमत है इसकी 36,990 रुपए से शुरू

सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना पहला चार रियर कैमरा वाला स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी ए9 को लॉन्‍च कर दिया।

Edited by: India TV News Desk
Published : November 20, 2018 14:53 IST
Galaxy A9- India TV Paisa
Photo:GALAXY A9

Galaxy A9

गुरुग्राम। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना पहला चार रियर कैमरा वाला स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी ए9 को लॉन्‍च किया। यह दुनिया का पहला चार रियर कैमरा सिस्‍टम वाला डिवाइस है।

इसके 6जीबी वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपए और 8जीबी वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपए है। सैमसंग इंडिया के ग्‍लोबल वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी ने कहा कि इस साल का हमारा फाइनल लॉन्‍च चार कैमरा के साथ भारत में लॉन्‍च हो चुका है।

सैमसंग इससे पहले 3 रियर कैमरा वाला गैलेक्‍सी ए7 को लॉन्‍च कर चुकी है। गैलेक्‍सी ए9 को खरीदने वाले ग्राहक गुरुवार से इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। यह फोन 28 नवंबर से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल पर उपलब्‍ध होगा।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके चार कैमरे हैं। इसमें 8एमपी अल्‍ट्रा-वाइड सेंसर, एक 24एमपी मेन सेंसर, 5एमपी डेप्‍थ सेंसर और एक 10एमपी टेलीफोटो सेंसर दिया गया है।

फोन के फ्रंट में 24एमपी का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। इसमें रियर-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, फेस रिकॉग्निशन सपोर्ट और क्विकचार्ज 2.0 टेक्‍नोलॉजी के साथ 3800एमएएच बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्‍सी ए9 में 6.3 इंच फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 19:9 है। इसमें क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है और इसमें 128जीबी इंटरनल स्‍टोरेज की सुविधा दी गई है।   

गैलेक्‍सी ए9 में डिजिटल असिस्‍टेंट बिक्‍सबाई, सैमसंग पे और सैमसंग हेल्‍थ जैसे फीचर्स भी हैं। यह डिवाइस कैवियर ब्‍लैक, लेमंड ब्‍लू और बब्‍बलगम पिंक कलर्स में 3डी ग्‍लास कर्व्‍ड बैक के साथ उपलब्‍ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement