Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 20 हजार से कम में खरीदिए नया लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy F42 5G फोन, 5000mAh, 64MP कैमरा, 6GB+128GB सै है लैस

20 हजार से कम में खरीदिए नया लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy F42 5G फोन, 5000mAh, 64MP कैमरा, 6GB+128GB सै है लैस

स्मार्टफोन में फ्रंट में 8एमपी का सेल्फी कैमरा सेंसर है। फोन 5,000एमएएच की बैटरी के साथ आता है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 15वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 29, 2021 16:21 IST
Samsung Galaxy F42 5G with triple rear cameras launched in India- India TV Paisa
Photo:SAMSUNG MOBILE

Samsung Galaxy F42 5G with triple rear cameras launched in India

नई दिल्‍ली। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी सैमसंग (Samsung) ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपना पहला एफ सीरीज 5जी स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एफ42 5जी (Samsung Galaxy F42 5G) को लॉन्‍च करने की घोषणा की है। यह स्‍मार्टफोन नाइट मोड के साथ 64मेगापिक्‍सल ट्रिपल कैमरा, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले और 12 बैंड 5जी सपोर्ट के साथ आता है। गैलेक्‍सी एफ42 5जी दो मेमोरी वेरिएंट्स 6GB+128GB  और  8GB+128GB में क्रमश: 20,999 रुपये और 22,999 रुपये में आएगा। यह फोन दो आकर्षक रंगों मैट ब्‍लैक और मैट एक्‍वा में उपलब्‍ध होगा। इस फोन की पहली सेल रविवार 3 अक्‍टूबर से फ्लिपकार्ट, सैमसंग ऑनलाइन स्‍टोर और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी।  

फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे की शुरूआत के साथ उपभोक्ता गैलेक्सी एफ42 5जी के 6जीबी+28जीबी को 17,999 रुपये और 8जीबी+128जीबी को 19,999 रुपये की विशेष शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही मान्य होगा।

गैलेक्सी एफ42 5जी एक संपूर्ण पैकेज देने के लिए 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 64एमपी ट्रिपल कैमरा और शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर जैसी सेगमेंट की अग्रणी विशेषताओं के साथ आता है। फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर ने बयान में कहा कि गैलेक्सी एफ42 को 12 बैंड 5जी सपोर्ट के साथ, उपभोक्ताओं को इस बात के लिए आश्वस्त किया जा सकता है कि 5जी के लाभों का अनुभव करने वाले वह पहले लोगों में से होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी शीर्ष पर एक यूआई 3.1 और सुविधाओं के साथ एंड्रॉयड 11 पर चलता है। फोन में 64एमपी का प्राइमरी सेंसर, 5एमपी का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2एमपी का डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप कई तरह के मोड को भी सपोर्ट करता है, जिसमें हाइपरलैप्स, स्लो मोशन, फूड मोड, नाइट मोड, पैनोरमा और प्रो मोड शामिल हैं।

स्मार्टफोन में फ्रंट में 8एमपी का सेल्फी कैमरा सेंसर है। फोन 5,000एमएएच की बैटरी के साथ आता है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 15वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: त्‍योहार से पहले सोना खरीदने वालों के लिए अच्‍छी खबर, ज्‍वैलर्स दे रहे हैं 100 रुपये में सोना खरीदने का मौका

यह भी पढ़ें: वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था के लिए चीन बन रहा है चुनौती, एक के बाद एक संकट हो रहे हैं खड़े

यह भी पढ़ें: Toyota ने त्‍योहारों से पहले उपभोक्‍ताओं को दिया झटका, 1 अक्‍टूबर से फॉर्च्‍यूनर और इन्‍नोवा हो जाएंगे इतने महंगे

यह भी पढ़ें: जल्‍द मिलेगी खुशखबरी, GST स्‍लैब में बदलाव को लेकर सरकार ने उठाया ये कदम

यह भी पढ़ें: बैंक में नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, ये बैंक करेगा अगले छह महीने में बड़ी भर्ती

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement