Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. TCL ने भारत में लांच किए पी8 सीरीज के स्मार्ट टीवी, कीमत 27,990 से शुरू

TCL ने भारत में लांच किए पी8 सीरीज के स्मार्ट टीवी, कीमत 27,990 से शुरू

टेलीविजन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स ने फेस्टिव सीजन से पहले भारत में अपनी नई टीवी सीरीज पी8 को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में भारत में बिक्री में 1436 फीसदी वृद्धि दर्ज की है।

Written by: TEJESHWAR SINGH
Updated : August 02, 2019 22:11 IST
TCL launches P8 Series 4K AI Smart TV starting at Rs 27990- India TV Paisa

TCL launches P8 Series 4K AI Smart TV starting at Rs 27990

नई दिल्ली: टेलीविजन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स ने फेस्टिव सीजन से पहले भारत में अपनी नई टीवी सीरीज पी8 को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में भारत में बिक्री में 1436 फीसदी वृद्धि दर्ज की है। जिसे देखते हुए कंपनी ने पी8, पी8एस और पी8ई सीरीज को भारतीय बाजार में पेश किया है।

पी8एस सीरीज में 65 इंच और 55 इंच के दो टीवी शामिल है जबकि पी8ई सीरीज में 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच शामिल है। पी8 सीरीज में 43 इंच, 50इंच और 55 इंच साइज में टीवी उपलब्ध होंगे। यह सभी टीवी 4k रिज़ॉल्यूशन, एचडीआर 10+, माइक्रो डिमिंग और वाइड कलर में उपलब्ध होंगे। इसमें डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ ऑडियो सपोर्ट भी है।

कंपनी ने पी8 रेंज में 43 इंच के टीवी की कीमत 27,990 रुपए, 55 इंच की 39,999 रुपए और 65 इंच की कीमत 57,990 रुपए रखी है। वहीं पी8ई रेंज में 43 इंच के टीवी की कीमत 29,990 रुपए, 50 इंच के लिए 33,990 रुपए, 55 इंच के लिए 41,990 रुपए है और 65 इंच की कीमत 59,990 है। फ्लैगशिप पी8एस सीरीज की कीमत 55-इंच के लिए 44,990 रुपए और 65-इंच के लिए 64,990 रुपए रखी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement