Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. दो वेरिएंट में लॉन्‍च हुआ वीवो X21i, जानें इसके फीचर्स और प्राइस

दो वेरिएंट में लॉन्‍च हुआ वीवो X21i, जानें इसके फीचर्स और प्राइस

चीनी कंपनी वीवो एक ऐसा ब्रांड है जो अपने यूजर्स की जरुरत के अनुसार स्‍मार्टफोन पेश करती है। हाल ही में वीवो ने नया स्‍मार्टफोन वीवो एक्‍स21आई मार्केट में उतारा है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 18, 2018 13:41 IST
Vivo- India TV Paisa

Vivo

नई दिल्‍ली। चीनी कंपनी वीवो एक ऐसा ब्रांड है जो अपने यूजर्स की जरुरत के अनुसार स्‍मार्टफोन पेश करती है। हाल ही में वीवो ने नया स्‍मार्टफोन वीवो एक्‍स21आई मार्केट में उतारा है। इस हैंडसेट को दो वेरिएंट 6जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज एवं 4जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज में पेश किया है। कंपनी के कुछ दिनों पहले इस हैंडसेट को सिंगापुर के बाजार में उतारा था जिसकी कीमत 28,999 रुपए तय की गई है।  

कंपनी के दोनों ही हैंडसेट बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। वीवो एक्‍स21 और वीवो एक्‍स21आई वैसे तो सेम है लेकिन इसके प्रोसेसर में अंतर रखा गया है। एक्‍स21 में स्‍नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है वहीं एक्‍स21 आई में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर शामिल किया गया है। वीवो एक्‍स21 आई की बिक्री 19 मई से शुरू की जाएगी। 

वीवो एक्‍स21आई के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। इसमें 6.28 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले 1080x2280 पिक्‍सल रेजोल्‍यूशन दिया गया है। इसमें 2.5डी कर्व्‍ड ग्‍लास प्रोटेक्‍शन और 19:9 आस्‍पेक्‍ट रेशियो के साथ आता है। इसमें भी नॉच डिजाइन को शामिल किया गया है। इस हैंडसेट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी बैटरी 3245 एमएएच की है जिसका डाइमेंशन 154.37x74.98x6.99 मिलिमीटर है।

वीवो एक्‍स21 आई में प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्‍सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। वहीं सेकेंड्री सेंसर 5 मेगापिक्‍सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर वाला है। इसके फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्‍सल का सेंसर है। कंपनी ने इसमें एआई ब्‍यूटी मोड और फेस रिकंगनेशन फीचर्स को शामिल किया है। इस स्‍मार्टफोन के दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्‍ट, जीपीएस और यूएसबी-ए को सपोर्ट करता है। यह स्‍मार्टफोन कंपनी स्‍टोर पर उपलब्‍ध है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement