Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मोबाइल के बाद शाओमी ने टीवी बाजार में किया धमाल, 6 महीने में बेच डाले 5 लाख से ज्‍यादा टीवी

मोबाइल के बाद शाओमी ने टीवी बाजार में किया धमाल, 6 महीने में बेच डाले 5 लाख से ज्‍यादा टीवी

चीन की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी शाओमी मोबाइल फोन बाजार का तो जाना पहचाना नाम है ही। लेकिन कंपनी ने सिर्फ 6 महीने में ही भारत के एलईडी टीवी के बाजार में तहलका मचा दिया है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : August 29, 2018 13:11 IST
Mi tv- India TV Paisa

Mi tv

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी शाओमी मोबाइल फोन बाजार का तो जाना पहचाना नाम है ही। लेकिन कंपनी ने सिर्फ 6 महीने में ही भारत के एलईडी टीवी के बाजार में तहलका मचा दिया है। शाओमी ने अपने ट्विटर हैंडल से घोषणा करते हुए बताया है कि उसने मात्र 6 महीने के भीतर ही भारत में 5 लाख से ज्‍यादा स्‍मार्ट एलईडी टीवी बेच डाले हैं।आपको बता दें कि शाओमी ने इस साल तीन एमआईग टीवी भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए हैं। केंपनी ने एमआईटीवी 4ए के दो मॉडल और एमआई टीवी 4 का एक मॉडल भारतीय बाजार में उतारे हैं। इसमें मी टीवी 55 इंच का है, वहीं मी टीवी 4ए 32 और 43 इंच का है। इन टीवी की बिक्री कंपनी फ्लिपकार्ट और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट मी.कॉम से करती है।

पहले बात करें 55 इंच के मी टीवी 4 की तो यह 4के 3840x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। यह टीवी एचडीआर को सपोर्ट करता है। इसका 60 हर्ट्ज़ वाला पैनल 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देता है। यह 64 बिट वाले क्वाड कोर ऐमलॉजिक कॉर्टेक्स-ए 53 प्रोसेसर पर चलता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए इसमें माली-टी830 ग्राफिक्स भी जोड़ा गया है। इस स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम दिए गए हैं। स्टोरेज 8 जीबी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो मी टीवी 4 में 3 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी (3.0 व 2.0) पोर्ट दिए गए हैं।

मी टीवी 4ए के 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 22,999 रुपये है। 43 इंच में मॉडल में फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसमें एमलॉजिक टी962 प्रोसेसर के साथ माली 450 एमपी5 जीपीयू दिया गया है। स्मार्ट टीवी में 1 जीबी रैम है और इसकी स्टोरेज 8 जीबी है। 43 इंच के शाओमी मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक एवी कंपोनेट पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट है।

शाओमी मी टीवी 4ए का 32 इंच मॉडल एचडी 1366x768 पिक्सल डिस्प्ले के साथ आता है जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसमें एमलॉजिक 962-एसएक्स चिपसेट के साथ माली 450 एमपी3 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। 32 इंच के मी टीवी 4ए में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। स्टैंड के साथ टेलीविज़न सेट का डाइमेंशन 733x478x180 मिलीमीटर है और वज़न 3.94 किलोग्राम है। यह इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं और वॉयस इनपुट को सपोर्ट नहीं करता।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement