Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. कैमरा प्राइवेसी शटर और पावरफुल बैटरी बैकअप जैसे कई हाईटेक फीचर्स से लैस है Lenovo का Ideapad 1

कैमरा प्राइवेसी शटर और पावरफुल बैटरी बैकअप जैसे कई हाईटेक फीचर्स से लैस है Lenovo का Ideapad 1

आप इस समय अगर लैपटॉप खरीदने की तैयारी कर रहें हैं, साथ ही एक ऐसा लैपटॉप चाहते हैं जो बढ़िया बैकअप दे, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसे ही एक दमदार लैपटॉप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: February 27, 2023 18:44 IST
Know about to Lenovo Ideapad 1 Laptop - India TV Paisa
Photo:CANVA Lenovo का लैपटॉप Ideapad 1

Lenovo स्मार्टफोन और लैपटॉप दोनों तरह के दमदार उत्पाद बनाता है, जहां वह एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन और लैपटॉप की सीरीज पेश करता रहता है। वहीं Lenovo ने हाल में ही ऐसे ही एक दमदार लैपटॉप को पेश किया है, जहां इस लैपटॉप को स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। दूसरी ओर अगर आप लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं और किफायती और बढ़िया बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको Lenovo के दमदार लैपटॉप Lenovo Ideapad 1 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

 

क्या है Lenovo Ideapad 1 में खास

बता दें कि Lenovo Ideapad 1 में  बैटरी बैकअप का बेहतरी से ख्याल रखा गया है, जहां इसमें 42 Whr यूनिट की बैटरी 65W चार्जिंग अडॉप्टर के साथ दी गयी है। वहीं Lenovo Ideapad 1 की बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 14 घंटे का बेहतरीन बैकअप देगी, जिसे स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर इनबिल्ट किया गया है। इसके साथ ही Lenovo Ideapad 1 लैपटॉप में AMD Ryzen R3 का प्रोसेसर दिया है , जोकि लैपटॉप को स्मूथ बनाता है।

यह फीचर्स भी Lenovo Ideapad 1 में है मौजूद

Lenovo Ideapad 1 में 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, इसके साथ ही इसमें कैमरा प्राइवेसी शटर के साथ दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर साउंड क्वालिटी  के लिए इस लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस साउंड, दो माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसके साथ ही यह लैपटॉप विंडोज 11 OS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही इस लैपटॉप का चिपसेट Zen 2 आर्किटेक्चर का है। 

यह है Lenovo Ideapad 1 की कीमत

बता दें कि इस लैपटॉप को अभी 8 रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट के रूप में पेश किया गया है, वहीं फिलहाल में इसकी कीमत 44,690 रुपये है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में 3 USB पोर्ट, हैडफोन जैक, HDMI पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement