Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung-Motorola ने भारत में किफायती स्मार्टफोन किया लॉन्च, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Samsung-Motorola ने भारत में किफायती स्मार्टफोन किया लॉन्च, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

स्मार्टफोन 'मोटो जी72' में 108 एमपी कैमरा और 10-बिट बिलियन कलर पीओएलईडी डिस्प्ले है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 03, 2022 19:49 IST, Updated : Oct 03, 2022 19:49 IST
Samsung phone - India TV Paisa
Photo:FILE Samsung phone

Samsung-Motorola ने भारत में किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सैमसंग ने सोमवार को गैलेक्सी ए सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए04एस पेश किया, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट और 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन तीन कलर्स-ब्लैक, कॉपर और ग्रीन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 4 जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये है। यह रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध है।

मोटोरोला ने 'मोटो जी72' पेश किया

वहीं, स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने सोमवार को एक नया किफायती स्मार्टफोन 'मोटो जी72' पेश किया, जिसमें 108 एमपी कैमरा और 10-बिट बिलियन कलर पीओएलईडी डिस्प्ले है। यह डिवाइस दो कलर वैरिएंट- मेटियोराइट ग्रे और पोलर ब्लू में आता है। मीडियाटेक हेलियो जी99 प्रोसेसर द्वारा संचालित, नया स्मार्टफोन कंपनी के अनुसार 30 वॉट टर्बोपावर चार्जर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी के साथ पैक किया गया है। 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया, मोटो जी 72 एक सीमित अवधि के लिए फ्लिपकार्ट पर 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 14,999 रुपये में उपलब्ध है।

 गैलेक्सी ए04एस में ड्यूल-सिम

कंपनी ने कहा, "ड्यूल-सिम गैलेक्सी ए04एस जेन जेड और युवा मिलेनियल्स को इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है, जो कंटेंट पर बिंगिंग पसंद करते हैं।" गैलेक्सी ए04एस में 6.5-इंच एचडी प्लस इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है जो सुपर स्मूथ 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ है। यह सैमसंग नॉक्स द्वारा साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ सुरक्षित है और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जो माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1 टीबी तक विस्तार का समर्थन करता है। गैलेक्सी ए04एस में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और इसमें एफ/2.4 लेंस के साथ डेप्थ सेंसर और मैक्रो कैमरा भी है, जो आपको नजदीक से भी विस्तृत तस्वीरें लेने में सक्षम बनाता है। 5 एमपी का फ्रंट कैमरा हाई क्लेरिटी में आकर्षक सेल्फी की तलाश करने वालों के लिए है। फोन में 15 वॉट अडैप्टिव फास्ट चार्जिग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है जो 2 दिनों तक का बैटरी बैकअप देती है।

'मोटो जी72' में 108 एमपी कैमरा

मोटोरला ने जो 'मोटो जी72' पेश किया, जिसमें 108 एमपी कैमरा और 10-बिट बिलियन कलर पीओएलईडी डिस्प्ले है। यह डिवाइस दो कलर वैरिएंट-मेटियोराइट ग्रे और पोलर ब्लू में आता है। मीडियाटेक हेलियो जी99 प्रोसेसर द्वारा संचालित, नया स्मार्टफोन कंपनी के अनुसार 30 वॉट टर्बोपावर चार्जर के साथ 5000 एमएएच की बैटरी के साथ पैक किया गया है। 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया, मोटो जी 72 एक सीमित अवधि के लिए फ्लिपकार्ट पर 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 14,999 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "यह एंड्रॉइड 13 के लिए सुनिश्चित अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट के साथ साफ और आकर्षक नियर स्टॉक एंड्रॉइड 12 के साथ आता है।"यह डिवाइस 6.6-इंच के पीओएलईडी एचडीआर10 प्लस डिस्प्ले के साथ आता है और डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी के साथ स्टीरियो स्पीकर से लैस है। इसमें 108 एमपी का रियर कैमरा सेटअप और 16 एमपी का सेल्फी कैमरा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement