
Ajax Engineering IPO GMP: अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा। सोमवार, 10 फरवरी को खुल रहा ये आईपीओ तीसरे दिन यानी बुधवार, 12 फरवरी को बंद होगा। इंजीनियरिंग सेक्टर से जुड़ी ये कंपनी अपने आईपीओ से कुल 1269.35 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 599 रुपये से 629 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। हालांकि, कंपनी के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 59 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो बीएसई और एनएसई दोनों प्रमुख एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा।
कंपनी के प्रोमोटर्स ओएफएस के जरिए जारी करेंगे सभी 2,01,80,446 शेयर
बताते चलें कि इस आईपीओ के तहत एक भी फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। कंपनी के प्रोमोटर्स ओएफएस के जरिए ही 1269.35 करोड़ रुपये के सभी 2,01,80,446 शेयर जारी करेंगे। यानी, ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस बेस्ड है। बुधवार, 12 फरवरी को आईपीओ बंद होने के बाद गुरुवार, 13 फरवरी को शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 14 फरवरी को रिफंड कर दिया जाएगा। इसके अलावा, 14 फरवरी को ही निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर भी ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। आखिर में, अगले हफ्ते सोमवार, 17 फरवरी को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।
आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में शुरू हुई हलचल
अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयरों को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है। सोमवार, 10 फरवरी को सुबह 7.30 बजे कर अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयर 52 रुपये (8.27 प्रतिशत) के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे थे। बताते चलें कि 5 फरवरी को कंपनी के शेयर 58 रुपये के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे थे। 7 फरवरी को इसका भाव गिरकर 40 रुपये पर आ गया था। हालांकि, आईपीओ खुलने से लेकर लिस्ट होने तक इसमें अभी काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।