Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Tata Capital IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया टाटा कैपिटल आईपीओ, चेक करें लेटेस्ट GMP Price

Tata Capital IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया टाटा कैपिटल आईपीओ, चेक करें लेटेस्ट GMP Price

NSE के डेटा के मुताबिक, सोमवार को सुबह 11.48 बजे तक टाटा कैपिटल के आईपीओ को कुल 0.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 06, 2025 12:12 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 12:12 pm IST
tata, tata capital, tata capital ipo, tata capital ipo opening date, tata capital closing date, tata- India TV Paisa
Photo:INDIA TV ग्रे मार्केट में आज कितना चल रहा है जीएमपी प्राइस

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। ये आईपीओ 8 अक्टूबर को बंद होगा। टाटा कैपिटल का आईपीओ साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है, जिसके तहत कंपनी 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाएगी। कुल 47.58 करोड़ शेयरों वाले टाटा कैपिटल के आईपीओ में 6,846.00 करोड़ रुपये के 21 करोड़ के नए शेयर होंगे, जबकि 8,665.87 रुपये के 26.58 करोड़ शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे। 

निवेशकों से कैसी मिल रही है प्रतिक्रिया

NSE के डेटा के मुताबिक, सोमवार को सुबह 11.48 बजे तक टाटा कैपिटल के आईपीओ को कुल 0.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। बताते चलें कि टाटा कैपिटल ने अपने आईपीओ के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 310-326 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 14,996 रुपये का निवेश करना होगा, जिसमें उन्हें 1 लॉट में 46 शेयर मिलेंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 1,94,948 रुपये का निवेश कर 13 लॉट यानी 598 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। 9 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है।

टाटा संस के पास है टाटा कैपिटल की 88.6 प्रतिशत हिस्सेदारी

मौजूदा समय में, टाटा कैपिटल में टाटा संस की 88.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आईएफसी की 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी के 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावना है। ये आईपीओ भारत के फाइनेंशियल सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा। नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के बाद ये हाल के सालों में टाटा ग्रुप का दूसरा आईपीओ होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उच्च-स्तरीय एनबीएफसी के लिए लिस्टिंग नियमों के तहत ये आईपीओ लाया जा रहा है, जिसके अनुसार कंपनी को 3 सालों के अंदर लिस्ट करना जरूरी है। 

ग्रे मार्केट में आज कितना चल रहा है जीएमपी प्राइस

टाटा कैपिटल के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अभी बहुत ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिल रही है। टाटा कैपिटल के शेयर सोमवार, 6 अक्टूबर को 7.50 रुपये (2.30 प्रतिशत) के जीएमपी प्राइस के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बताते चलें कि रविवार, 5 अक्टूबर को ये 8.50 रुपये (2.61 प्रतिशत) के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे थे। 28 सितंबर को टाटा कैपिटल के शेयर ग्रे मार्केट में 28 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे। लेकिन उसके बाद से ही इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement