Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. FPIs ने भारतीय बांड बाजार से निकाले 1,200 करोड़ रुपए, क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें रही मुख्‍य वजह

FPIs ने भारतीय बांड बाजार से निकाले 1,200 करोड़ रुपए, क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें रही मुख्‍य वजह

कच्चे तेल की अधिक कीमतों तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने के अनुमान के बीच इस महीने के पहले दो सप्ताह के दौरान विदेशी निवेशकों ने बांड बाजार से करीब 1,200 करोड़ रुपए की निकासी की। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने पिछले पांच महीनों में बांड बाजार से करीब 50 हजार करोड़ रुपए निकाले हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 15, 2018 12:17 IST
FPI Outflow- India TV Paisa

FPI Outflow

नई दिल्ली कच्चे तेल की अधिक कीमतों तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने के अनुमान के बीच इस महीने के पहले दो सप्ताह के दौरान विदेशी निवेशकों ने बांड बाजार से करीब 1,200 करोड़ रुपए की निकासी की। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने पिछले पांच महीनों में बांड बाजार से करीब 50 हजार करोड़ रुपए निकाले हैं। इससे पहले जनवरी में उन्होंने 8,500 करोड़ रुपए निवेश किये थे। आंकड़े के अनुसार, 2 जुलाई से 23 जुलाई तक एफपीआई ने बांड बाजार से 1,190 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की।

मॉर्निंगस्टार के शोध प्रबंधक तथा वरिष्ठ शोध विश्लेषक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि घरेलू ऋणपत्र बाजार में एफपीआई की बिकवाली का मुख्य कारण तेल की अधिक कीमतें हैं जिससे निवेशकों में मुद्रास्फीति के और बढ़ने की आशंका है।

इससे देश का चालू खाता घाटा बढ़ सकता है और रुपए पर दबाव बढ़ सकता है। रुपया इस साल जनवरी के अंत से अब तक करीब आठ प्रतिशत गिर चुका है। समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने शेयर बाजारों में 592 करोड़ रुपए निवेश किए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement