
Gold drops Rs 388 amid sell-off in global prices, rupee appreciation
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव मंगलवार को 388 रुपए टूटकर 41,270 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार यह वैश्विक रुख और रुपए की विनिमय दर में वृद्धि के अनुरूप है। सोने की तरह ही चांदी की कीमत भी 346 रुपए गिरकर 47,080 रुपए प्रति किलो रह गई।
सोमवार को सोना 41,658 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 47,426 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में हाजिर बाजार में सोने के भाव में 388 रुपए की गिरावट आई है। यह वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में गिरावट और रुपए की विनिमय दर में तेजी के अनुरूप है।
रुपया कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले करीब 18 पैसे मजबूती पर था। शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 71.19 पर था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,570 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 17.73 डॉलर प्रति औंस रही।
उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ सोने के भाव में गिरावट आई है। चीन के केंद्रीय बैंक के नकदी डाले जाने के बाद चीन के बाजारों में सूचकांकों में स्थिरता के साथ वैश्विक बाजारों में तेजी आई।