Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने की कीमतों में आया आज बड़ा बदलाव, जानिए आपके शहर में क्‍या है ताजा भाव

सोने की कीमतों में आया आज बड़ा बदलाव, जानिए आपके शहर में क्‍या है ताजा भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि चीन के एवरग्रांडे ऋण संकट को लेकर बढ़ी चिंता के बीच सोने की कीमत में तेजी दिखी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 27, 2021 19:15 IST
Gold jumps marginally to Rs 35, silver climbs Rs 383 today 27 september rate- India TV Paisa
Photo:NBC

Gold jumps marginally to Rs 35, silver climbs Rs 383 today 27 september rate

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के साथ राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 35 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 45,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत आज के कारोबार में 383 रुपये चढ़कर 59,138 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,755 रुपये प्रति किलो के भाव पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,755 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि चीन के एवरग्रांडे ऋण संकट को लेकर बढ़ी चिंता के बीच सोने की कीमत में तेजी दिखी।  

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 96 रुपये बढ़कर 46,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 96 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत बढ़कर 46,175 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 841 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,756.70 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 481 रुपये की तेजी के साथ 60,436 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 160 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,436 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 2,456 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.62 डालर प्रति औंस हो गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चा तेल की कीमत 53 रुपये की तेजी के साथ 5,520 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अक्टूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 53 रुपये अथवा 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,520 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 7,144 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 1.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.81 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 1.15 प्रतिशत बढ़कर 78.99 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

यह भी पढ़ें: बैंक में नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, ये बैंक करेगा अगले छह महीने में बड़ी भर्ती

यह भी पढ़ें: LIC के शेयरों में आप कब से कर पाएंगे खरीद-बिक्री, जानिए पूरी डि‍टेल

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency में निवेश करने वालों के लिए आई बुरी खबर, लेनदेन को किया गया यहां अवैध घोषित

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, पेट्रोल खरीदने पर अब मिलेगा आपको पैसा वापस, जानिए कैसे

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement