Gold prices fall Rs 101 on rupee appreciation, weak global cues
नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपए में सुधार दर्ज होने तथा वैश्विक बाजार में बिकवाली के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 101 रुपए गिरकर 39,213 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पूर्व के कारोबार में सोना 39,314 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि जोखिम को देखते हुए कारोबारी धारणा में मंदी के कारण वैश्विक स्वर्ण बाजार में बिकवाली होने तथा रुपए में सुधार के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में नरमी देखी गई। कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए में नौ पैसे की तेजी थी।
चांदी भी 29 रुपए की गिरावट के साथ 47,583 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जिनका पिछला बंद भाव 47,612 रुपए प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की प्रगति को लेकर जोखिमयुक्त धारणा के चलते सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत में नरमी देखी गई। दोनों देशों के बीच नवंबर में पहले चरण के समझौते पर हस्ताक्षर के लिए परस्पर नजदीकी को देखते हुए शेयरों में तेजी आई और सोना और चांदी दोनों के भाव में तकनीकी सुधार के तहत गिरावट रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत गिरावट के साथ 1,505 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 18.04 डॉलर प्रति औंस रह गई।






































