Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार 14,000 करोड़ रुपये के IPO

शेयर बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार 14,000 करोड़ रुपये के IPO

लोढ़ा डेवलपर्स और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड समेत कम से कम सात कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के अगले महीने तक पूंजी बाजार में दस्तक देने की उम्मीद है। इन आईपीओ से 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटने की उम्मीद है। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, पहली खेप में टीसीएनएस क्लोथिंग का आईपीओ इस सप्ताह पेश किया जाएगा। आईपीओ के जरिये कंपनी 1,125 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 15, 2018 12:53 IST
IPO's Worth Rs 14000 crores are ready to hit stock market soon- India TV Paisa

IPO's Worth Rs 14000 crores are ready to hit stock market soon

नई दिल्ली। लोढ़ा डेवलपर्स और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड समेत कम से कम सात कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के अगले महीने तक पूंजी बाजार में दस्तक देने की उम्मीद है। इन आईपीओ से 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी जुटने की उम्मीद है। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, पहली खेप में टीसीएनएस क्लोथिंग का आईपीओ इस सप्ताह पेश किया जाएगा। आईपीओ के जरिये कंपनी 1,125 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है। 

इसके अलावा लोढ़ा डेवलपर्स, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, नेकांती सी फूड्स, फ्लेमिंगो ट्रेवल रिटेल, पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर और जीनियस कंसल्टेंट्स के आईपीओ अगस्त में आने की उम्मीद है। इन सात कंपनियों की योजना कुल मिलाकर 14,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की है। ये कंपनियां कारोबार के विस्तार, कर्ज का भुगतान और कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए आईपीओ ला रही हैं। 

एक मर्चेंट बैंकर ने कहा कि इन कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी पहले ही मिल गयी और अगले महीने तक इनके आईपीओ पेश करने की उम्मीद है। इस बीच, इस वर्ष जनवरी से जून तक 18 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 23,670 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इसकी तुलना में 2017 के पहले छह माह में 13 कंपनियों ने 12,000 करोड़ रुपये जुटाये थे। 

सूत्रों के मुताबिक, लोढ़ा डेवलपर्स की आईपीओ के जरिये 5,500 करोड़ रुपये, एचडीएफसी एसेट मैनेजमैंट कंपनी की 3,500 करोड़ रुपये, फ्लेमिंगो की 2,600 करोड़ रुपये, नेकांती सी फूड्स की 750 करोड़ रुपये, पटेल इंफ्रा की 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके अलावा जीनियस कंसल्टेंट्स के आईपीओ में 170 करोड़ रुपये के ताजे शेयर और प्रवर्तक राजेंद्र प्रसाद यादव के 10 लाख शेयर शामिल हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement