Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कर्नाटक बैंक का लाभ 92% लुढ़का, बैंक का NPA भी बढ़ा

कर्नाटक बैंक का लाभ 92% लुढ़का, बैंक का NPA भी बढ़ा

देश में निजी क्षेत्र के बड़े बैंक कर्नाटक बैंक की कमाई में को मार्च तिमाही के दौरान भारी कमी आई है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 92 प्रतिशत से ज्यादा घटा है और उसके फंसे हुए कर्ज (NPA) में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : May 17, 2018 10:39 IST
Karnataka Bank Net Profit fall more than 92 percent during March Quarter- India TV Paisa

Karnataka Bank Net Profit fall more than 92 percent during March Quarter

नई दिल्ली। देश में निजी क्षेत्र के बड़े बैंक कर्नाटक बैंक की कमाई में को मार्च तिमाही के दौरान भारी कमी आई है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 92 प्रतिशत से ज्यादा घटा है और उसके फंसे हुए कर्ज (NPA) में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि बैंक के ऑपरेटिंग प्राफिट और नेट इनकम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कर्नाटक बैंक की तरफ से दी गई जानकारी क मुताबिक मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सिर्फ 11 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है जो वित्तवर्ष 2016-17 की मार्च तिमाही के मुकाबले 92.05 प्रतिशत कम है, 2016-17 में इस दौरान बैंक को 138.37 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। मार्च तिमाही में बैंक की कमाई में आई कमी की वजह से पूरे वित्तवर्ष 2017-18 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत घटकर 325.61 करोड़ रुपए रह गया है।

मार्च तिमाही में कर्नाटक बैंक के फंसे हुए कर्ज (NPA) में भी 0.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, अब बैंक का नेट NPA बढ़कर 2.96 प्रतिशत हो गया है जो 2016-17 की मार्च तिमाही में 2.64 प्रतिशत था। हालांकि बैंक का ऑरपेटिक प्रॉफिट 44.36 प्रतिशत बढ़कर 475.33 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है और नेट इनकम 8.18 प्रतिशत बढ़कर 1737.55 करोड़ रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement