Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रुपये में 16 पैसे की मजबूती, 74.46 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद

रुपये में 16 पैसे की मजबूती, 74.46 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद

मंगलवार के कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 74.43 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपये ने 74.38 प्रति डॉलर का दिन का उच्च स्तर छुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 17, 2020 17:43 IST
डॉलर के मुकाबले रुपये...- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के टीके से जुड़ी सकारात्मक खबरों और घरेलू अर्थव्यवस्था में रिकवरी के अनुमानों के बाद रुपये में मजबूती देखने को मिली है। आज के कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार के कारोबार में रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 74.46 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। आज सकारात्मक संकेतों के साथ साथ डॉलर में आई नरमी से भी रुपये को समर्थन मिला।

मंगलवार के कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मजबूती के साथ 74.43 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला और शुरुआती कारोबार के साथ ही रुपया 74.38 प्रति डॉलर के दिन के उच्च स्तर पर जा पहुंचा। कारोबार के समाप्त होने पर रुपया अंतत: 16 पैसे की तेजी के साथ 74.46 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को बलि प्रतिपदा के अवसर पर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बंद रहा था। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 74.62 प्रति डॉलर पर रहा था।

अमेरिका की जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मॉडर्ना ने सोमवार को कहा कि उसके द्वारा विकसित संभावित टीका महामारी की रोकथाम में 94.5 प्रतिशत तक प्रभावी है। इससे एक सप्ताह पहले फाइजर और बायोएनटेक ने अपने संभावित टीके के 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी होने की घोषणा की थी। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.24 प्रतिशत गिरकर 92.41 पर आ गया। घरेलू मोर्चे पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 314.73 अंक यानी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 43,952.71 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 93.95 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,874.20 अंक पर रहा। इस बीच कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 43.90 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement