Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा

सरकार के बाजार से कर्ज जुटाने की सीमा में वृद्धि के ऐलान के बाद टूटा रुपया

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 11, 2020 09:18 pm IST, Updated : May 11, 2020 09:18 pm IST
Rupee Vs Dollar- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Rupee Vs Dollar

नई दिल्ली। सरकार के बाजार से कर्ज जुटाने की सीमा में वृद्धि करने के बाद राजकोषीय घाटे को लेकर उठ रही चिंताओं के कारण सोमवार को अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 19 पैसे टूट कर एक सप्ताह के निचले स्तर 75.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों की तेजी से रुपये को समर्थन मिला लेकिन निवेशक राजकोषीय घाटे को लेकर चिंतित हैं।

एक विदेशी विश्लेषक ने सोमवार को कहा कि सरकार के द्वारा बाजार से कर्ज जुटाने की सीमा में 54 प्रतिशत की वृद्धि करने के कारण राजकोषीय घाटा 3.5 प्रतिशत के बजट लक्ष्य से बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.8 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषकों ने चालू वित्त वर्ष के लिये जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान भी घटाकर 0.5 प्रतिशत कर दिया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के परामर्श प्रमुख देवार्ष वकील ने कहा कि सरकार की योजना 12 हजार अरब रुपये यानी 159 अरब डॉलर कर्ज जुटाने की है। यह 2020-21 के लिये 7,800 अरब डॉलर के बजट लक्ष्य से काफी अधिक है। इससे ब्याज का बोझ बढ़ेगा और बांड की कीमतें कम होंगी। उन्होंने कहा कि निवेशक राजकोषीय घाटा पर इसके प्रतिकूल असर को लेकर चिंतित हैं। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कुछ कमजोर होकर 75.55 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में 19 पैसे की गिरावट के साथ 75.73 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 75.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबार के समय रुपया ऊंचे में 75.55 प्रति डॉलर और नीचे में 75.77 प्रति डॉलर के दायरे में रहा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement