Sensex scales new closing peak, soars 530 pts; Nifty above 12,050
नई दिल्ली। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद बढ़ने और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 530 अंक उछलकर 40,889.23 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। स्थानीय बाजार में मुख्य रूप से दूरसंचार, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में को निवेशकों का जोरदार समर्थन दिखा।
प्रमुख तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 40,931.71 के नए रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था। अंत में यह 529.82 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,889.23 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का बंद के समय का अब तक का उच्चतम स्तर है।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159.35 अंक यानी 1.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,073.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल रही। कंपनी का शेयर 7.20 प्रतिशत मजबूत हुआ। उसके बाद क्रमश: टाटा स्टील 4.99 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.49 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.26 प्रतिशत तथा एचडीएफसी 2.57 प्रतिशत का स्थान रहा।
वहीं दूसरी तरफ ओएनजीसी 2.17 प्रतिशत तथा येस बैंक 1.70 प्रतिशत नीचे आए। कारोबारियों के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच शुरुआती व्यापार समझौते की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। समझौते पर इस साल के अंत तक हस्ताक्षर की उम्मीद है।
एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई (चीन), हांगकांग, सियोल (दक्षिण कोरिया) और तोक्यो (जापान) के शेयर बाजारों में 1.50 प्रतिशत तक की तेजी रही। वहीं यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली।






































