Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Bajaj Finance के शेयरधारकों को मिला बोनस शेयर और स्प्लिट का डबल फायदा, जानें डिटेल और रिकॉर्ड डेट

Bajaj Finance के शेयरधारकों को मिला बोनस शेयर और स्प्लिट का डबल फायदा, जानें डिटेल और रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹2 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर ₹44 (2200 प्रतिशत) का अंतिम लाभांश देने की भी घोषणा की थी, जिसके लिए 30 मई को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की गई थी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 07, 2025 02:09 pm IST, Updated : Jun 07, 2025 02:09 pm IST
Bajaj Finance - India TV Paisa
Photo:FILE बजाज फाइनेंस

बजाज फाइनेंस ने अपने शेयरहोल्डर्स की बल्ले-बल्ले करा दी है। कंपनी ने डिविडेंड देने के बाद अब बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। बजाज फाइनेंस ने 6 जून को 1:2 स्टॉक स्प्लिट और 4:1 बोनस शेयर इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि की घोषणा की। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 (एक) इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 (दो) इक्विटी शेयरों में विभाजित किया जाएगा, जो पूरी तरह से पेड होंगे। कंपनी ने 4:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की भी घोषणा की। इसका मतलब है कि पात्र शेयरधारकों को उनके पास मौजूद हर 1 पूरी तरह से पेड इक्विटी शेयर के लिए 1 रुपये अंकित मूल्य के 4 बोनस इक्विटी शेयर मिलेंगे, जो 1 रुपये अंकित मूल्य के होंगे। 

16 जून को रिकॉर्ड डेट निर्धारित

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, बजाज फाइनेंस ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर इश्यू दोनों के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए 16 जून को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है। शुक्रवार को एनबीएफसी का शेयर 5 प्रतिशत बढ़कर ₹9,372 प्रति शेयर पर बंद हुआ। इससे पहले बजाज फाइनेंस के बोर्ड ने 29 अप्रैल को में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 44 रुपये के डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई तय की गई थी।

कंपनी का मुनाफा बढ़ा 

मार्च तिमाही के लिए, कंपनी ने अपने समेकित शुद्ध लाभ में साल-दर-साल (YoY) 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो ₹4,545.6 करोड़ हो गई। शुद्ध ब्याज आय (NII) अनुमान से थोड़ी कम रही, जो अपेक्षित ₹9,880.9 करोड़ की तुलना में ₹9,807.1 करोड़ रही। कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 31 मार्च 2025 तक 4.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। तिमाही के दौरान 18,700 करोड़ रुपये की वृद्धि लगातार ऋण मांग को दर्शाती है। कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (एयूएम) में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 31 मार्च 2025 तक 4.17 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। तिमाही के दौरान 18,700 करोड़ रुपये की वृद्धि लगातार ऋण मांग को दर्शाती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement