Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 5 साल में दिया 3233% रिटर्न! यह मल्टीबैगर स्टॉक आज अनाउंस करेगा बोनस शेयर

5 साल में दिया 3233% रिटर्न! यह मल्टीबैगर स्टॉक आज अनाउंस करेगा बोनस शेयर

कंपनी के स्टॉक्स ने बीते एक साल में 235.33 प्रतिशत और तीन साल में 1900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीते 52 सप्ताह में कंपनी का स्टॉक सबसे टॉप लेवल 606 रुपये पर गया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 18, 2025 11:45 IST, Updated : Mar 18, 2025 11:50 IST
कंपनी ने इससे पहले 23 जुलाई, 2019 की रिकॉर्ड डेट के साथ 1:1 बोनस जारी करने की घोषणा की थी।
Photo:FILE कंपनी ने इससे पहले 23 जुलाई, 2019 की रिकॉर्ड डेट के साथ 1:1 बोनस जारी करने की घोषणा की थी।

कैप्टन टेक्नोकास्ट का बोर्ड मंगलवार को बोनस शेयर जारी करने की घोषणा कर सकता है। बीते पांच साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने धमाकेदार 3233 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इसकी वजह से यह स्टॉक निवेशकों की नजर में काफी अहम है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, कैप्टन टेक्नोकास्ट ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 18 मार्च, 2025 को होगी, जिसमें बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। खबर यह भी है कि यह पांच सालों में पहली ऐसी अनाउंसमेंट है। इससे पहले कैप्टन टेक्नोकास्ट ने 23 जुलाई, 2019 की रिकॉर्ड डेट के साथ 1:1 बोनस जारी करने की घोषणा की थी।

असाधारण आम बैठक पर होगी चर्चा

खबर के मुताबिक, एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बोर्ड एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) आयोजित करने की तारीख, समय और स्थान पर भी चर्चा करेगा। कंपनी का बोर्ड ड्राफ्ट नोटिस को मंजूरी देगा। साथ ही बोर्ड ईजीएम के लिए ई-वोटिंग प्रक्रिया की देखरेख के लिए एक जांचकर्ता नियुक्त करने की योजना बना रहा है। कंपनी के स्टॉक्स ने बीते एक साल में 235.33 प्रतिशत और तीन साल में 1900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीते 52 सप्ताह में कंपनी का स्टॉक सबसे टॉप लेवल 606 रुपये पर गया है, जबकि 52 सप्ताह में सबसे लो लेवल 163.70 रुपये रहा है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024 में कैप्टन टेक्नोकास्ट का कुल रेवेन्यू 8.7 प्रतिशत बढ़कर ₹64.22 करोड़ दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2023 में ₹59.09 करोड़ था। इसी तरह, कंपनी का नेट प्रॉफिट 31.8 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹3.85 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह ₹2.92 करोड़ था। कैप्टन टेक्नोकास्ट का वित्त वर्ष 2024 में EBITDA बढ़कर 7.31 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 6.40 करोड़ रुपये था।

कैप्टन टेक्नोकास्ट इंडस्ट्रियल कास्टिंग का निर्माता, निर्यातक और आपूर्तिकर्ता है। कंपनी वाल्व, पंप, अग्निशमन उपकरण, इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल पार्ट्स, संरचनात्मक और हार्डवेयर घटक, डेयरी उपकरण, बिजली संयंत्र और बॉयलर पार्ट्स, साथ ही एयरोस्पेस और रक्षा कास्टिंग जैसे प्रोडक्ट का कारोबार करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement