Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Angel One समेत ये स्टॉक्स डिविडेंड, बोनस, स्प्लिट के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, ऐसे उठाएं फायदा

Angel One समेत ये स्टॉक्स डिविडेंड, बोनस, स्प्लिट के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, ऐसे उठाएं फायदा

टी+1 सेटलमेंट साइकल की वजह से शेयरधारकों को डिविडेंट, बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र होने के लिए एक्स-डेट से कम से कम एक दिन पहले स्टॉक खरीदना चाहिए।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 18, 2025 15:57 IST, Updated : Jan 18, 2025 15:57 IST
Share
Photo:FILE स्टॉक्स

शेयर बाजार (Stock Market) में 20 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कई स्टॉक्स में बड़े एक्शन देखने को मिलेंगे। दरअसल, तीसरी तिमाही का रिजल्ट सीजन शुरू हो गया है। इसके साथ ही कई कंपनियों के स्टॉक्स में कॉर्पोरेट एक्शन की वजह से हलचल रहेगी। इन कंपनियां डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की घोषणा की है। BSE के अनुसार, एंजेल वन, हैवेल्स इंडिया, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस, बीएन राठी सिक्योरिटीज समेत 11 कंपनियों के शेयर 20 जनवरी से शुरू हो रहे हफ्ते में एक्स-डेट पर रहेंगे।

एक दिन पहले शेयर खरीदें 

टी+1 सेटलमेंट साइकल की वजह से शेयरधारकों को डिविडेंट, बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र होने के लिए एक्स-डेट से कम से कम एक दिन पहले स्टॉक खरीदना चाहिए। एक्स-डेट पर शेयर खरीदने से निवेशक इन लाभों को प्राप्त करने से अयोग्य हो जाएंगे। वर्तमान टी+1 सेटलमेंट के साथ, रिकॉर्ड तिथि और एक्स-डेट आम तौर पर एक साथ होती हैं, जिससे निवेशकों के लिए ट्रैकिंग आसान हो जाती है। हालांकि, यह भिन्न हो सकता है अगर एक्स-डेट के बाद बाजार में छुट्टी हो। 

ये कंपनियां एक्स डेट पर ट्रेड करेंगी 

एंजेल वन, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर, हैवेल्स इंडिया, डीसीएम श्रीराम, मास्टेक, विधि स्पेशलिटी फूड इंग्रीडिएंट्स और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगी। स्टॉक स्प्लिट के लिए ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस, नवा और इंसोलेशन एनर्जी एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। बीएन राठी सिक्योरिटीज स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने दोनों के लिए एक्स-डेट पर रहेंगे।

जानें क्या होता है रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट

रिकॉर्ड डेट: कोई भी कंपनी अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान करती है। रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती है, जिस दिन कंपनी अपने रिकॉर्ड्स में उन शेयरहोल्डरों के नाम तय करती है, जिन्हें डिविडेंड दिया जाना है। रिकॉर्ड डेट वाले दिन कंपनी के रिकॉर्ड में जिन लोगों के पास शेयर होते हैं, सिर्फ उन्हीं लोगों को ही डिविडेंड का भुगतान किया जाता है। अगर आपको डिविडेंड चाहिए तो आपको रिकॉर्ड डेट से कम से कम एक दिन पहले उस कंपनी के शेयर खरीदने होंगे और रिकॉर्ड डेट तक पोर्टफोलियो में रखना होगा। अगर आप रिकॉर्ड डेट वाले दिन शेयर खरीदते हैं तो आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा।

एक्स-डेट: डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट एक ही दिन होता है। अगर किसी कंपनी ने डिविडेंड के लिए 10 सितंबर, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है तो एक्स-डेट भी 10 सितंबर, 2024 ही होगा। एक्स-डेट वो तारीख होती है, जिस दिन कंपनी पहले से घोषित किए गए डिविडेंड के बिना ट्रेड करती है। ये वो तारीख होती है, जिस दिन खरीदे गए शेयरों के लिए पहले घोषित किए गए डिविडेंड का भुगतान नहीं किया जाएगा।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement