
मौजूदा कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी यानी एचसीसी के शेयरों में शुक्रवार को सुबह के कारोबार में 13.3% की उछाल दर्ज की गई। कंपनी का शेयर प्राइस ₹27.84 प्रति शेयर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर में यह उछाल तब आया जब टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ इसके ज्वाइंट वेंचर को पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए टाटा पावर कंपनी से ₹2,470 करोड़ का ऑर्डर मिला। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, कंपनी ने गुरुवार को नियामक फाइलिंग में बताया है कि हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 50:50 संयुक्त उद्यम में, महाराष्ट्र के कर्जत में भीवपुरी ऑफ-स्ट्रीम ओपन-लूप पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए टाटा पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा ₹2,470 करोड़ का करार दिया गया है।
इस सप्ताह ज्वाइंट वेंचर के लिए दूसरा ऑर्डर
खबर के मुताबिक, एचसीसी ने भारत की स्थापित जलविद्युत क्षमता का लगभग 26% हिस्सा डेवलप किया है। फिलहाल उत्तराखंड में 1,000 मेगावाट की टिहरी पंप स्टोरेज प्रणाली सहित 5 जलविद्युत परियोजनाओं पर अमल कर रही है। यह इस सप्ताह संयुक्त उद्यम के लिए दूसरा ऑर्डर है, क्योंकि इसने मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के लिए भूमिगत सुरंगों और स्टेशनों सहित 8.65 किलोमीटर लंबे गलियारे के निर्माण के लिए सोमवार को 2,191 करोड़ रुपये की डील हासिल की है।
स्टॉक कर रहा रिकवर
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड का स्टॉक अगस्त 2024 और फरवरी 2025 के बीच भारी बिकवाली के दबाव का सामना किया और अपने मूल्य का लगभग 51% खोने के बाद, स्टॉक ने हाल के महीनों में रिकवरी शुरू की है। मार्च में कंपनी का स्टॉक अब तक 15.21% चढ़ा है।
एचसीसी को जान लीजिए
हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एचसीसी) हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी समूह (एचसीसी समूह) की प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी देश भर में बांधों, सुरंगों, पुलों, जलविद्युत, परमाणु और ताप विद्युत संयंत्रों, एक्सप्रेसवे और सड़कों, समुद्री कार्यों, जल आपूर्ति, सिंचाई प्रणालियों और औद्योगिक भवनों जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के इंजीनियरिंग और निर्माण से जुड़ी है।