Thursday, July 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स 81,100 से ऊपर, निफ्टी भी चढ़ा, इन स्टॉक्स पर दिखा असर

घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ की ओपनिंग, सेंसेक्स 81,100 से ऊपर, निफ्टी भी चढ़ा, इन स्टॉक्स पर दिखा असर

16 जून को हुडको, मणप्पुरम फाइनेंस, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बिड़लासॉफ्ट सहित अन्य कंपनियों पर निवेशकों की खास नजर है। इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 16, 2025 9:24 IST, Updated : Jun 16, 2025 9:35 IST
इजरायल और ईरान के सैन्य संघर्ष पर निवेशकों की नजर है।
Photo:PIXABAY इजरायल और ईरान के सैन्य संघर्ष पर निवेशकों की नजर है।

इजरायल और ईरान के सैन्य संघर्ष और ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को तेजी के साथ खुले। 16 जून को सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 58.20 अंक की बढ़त के साथ 81,176.80 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 23.30 अंक की तेजी के साथ 24,741.90 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

किन टॉप शेयरों में हुआ उलटफेर

निफ्टी पर सिप्ला, एलएंडटी, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, जियो फाइनेंशियल और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सत्र की शुरुआती दौर में पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई में शामिल मुख्य कंपनियों का सोमवार को शुरुआती सत्र के दौरान का प्रदर्शन।

Image Source : BSE
बीएसई में शामिल मुख्य कंपनियों का सोमवार को शुरुआती सत्र के दौरान का प्रदर्शन।

16 जून को हुडको, मणप्पुरम फाइनेंस, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बिड़लासॉफ्ट, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए), आरबीएल बैंक और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स पर नजर रहेगी।

एशिया-प्रशांत बाजारों में क्या है रुख

एशिया-प्रशांत बाजारों में सोमवार को ज्यादातर तेजी का रुझान देखा गया, क्योंकि निवेशकों ने बढ़ते इजरायल-ईरान तनाव का आकलन किया और चीन से हासिल आंकड़ों का विश्लेषण किया। दोनों देशों के बीच हुए हमलों के कारण तेल की कीमतों में उछाल आया, जबकि वैश्विक स्तर पर इक्विटी बाजारों में गिरावट के कारण निवेशकों ने सुरक्षित धातु में शरण ली, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई। सीएनबीसी की खबर के मुताबिक, निवेशकों ने चीनी बाजारों पर कड़ी नजर रखी, क्योंकि एशियाई महाशक्ति ने मई के लिए अपने खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों सहित कई डेटा पॉइंट जारी किए। 

चीन में मई में खुदरा बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 6.4% बढ़ी, जबकि औद्योगिक उत्पादन साल दर साल 5.8% धीमा रहा। चीन का CSI 300 सूचकांक स्थिर रहा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.18% गिरा। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.95% चढ़ा, जबकि व्यापक टॉपिक्स सूचकांक 0.56% बढ़ा। दक्षिण कोरिया में, कोस्पी सूचकांक में 0.72% की वृद्धि हुई, जबकि छोटे-कैप कोसडैक में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 0.55% की वृद्धि हुई। ऑस्ट्रेलिया में, एसएंडपी/एएसएक्स 200 स्थिर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement