
अलग-अलग सेक्टरों में बिजनेस करने वाली देश की दिग्गज कंपनी आईटीसी के आज अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया। आईटीसी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में उन्हें 19,807.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ। बताते चलें कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी को 5013.18 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 395 प्रतिशत (करीब 4 गुना) से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में 68.9 प्रतिशत बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट
आईटीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल इनकम 20,376.3 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही। पिछले साल इसी तिमाही में ये 20,349.9 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 68.9 प्रतिशत बढ़कर 35,052 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में ये 20,751 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का ऑपरेशनल इनकम 10.4 प्रतिशत बढ़कर 81,612.78 रुपये हो गया।
एक शेयर पर 7.85 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी
आईटीसी ने गुरुवार को बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 7.85 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। 25 जुलाई को होने वाली कंपनी की एजीएम में डिविडेंड के भुगतान पर आखिरी फैसला किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस फाइनल डिविडेंड के लिए 28 मई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। एजीएम में डिविडेंड के भुगतान की घोषणा हो जाती है तो शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में 28 जुलाई से 31 जुलाई के बीच डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए आईटीसी के शेयर
हालांकि, गुरुवार को आईटीसी के शेयर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। कंपनी के शेयर आज बीएसई पर 6.85 रुपये (1.58%) के नुकसान के साथ 426.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। बताते चलें कि आईटीसी के शेयरों का 52 वीक हाई 500.01 रुपये और 52 वीक लो 381.24 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 5,33,226.64 करोड़ रुपये है।