Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 1 शेयर पर ₹130 का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट बेहद नजदीक- चेक करें डिटेल्स

1 शेयर पर ₹130 का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट बेहद नजदीक- चेक करें डिटेल्स

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन की भारतीय सब्सिडरी कंपनी ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर एक फाइनेंशियल कंपनी है, जो अपने शेयरहोल्डरों को बंपर डिविडेंड देने वाली है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 26, 2025 07:56 am IST, Updated : Oct 26, 2025 07:56 am IST
oracle financial services software, oracle financial services software share price, oracle financial- India TV Paisa
Photo:INDIA TV शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे कंपनी के शेयर

Dividend Stock: शेयर बाजार में लिस्ट तमाम कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच, कंपनियों अपने शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की भी घोषणाएं कर रही हैं। जबकि, कुछ कंपनियों के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट करीब आती जा रही हैं। इसी कड़ी में,  ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट काफी नजदीक आ रहा है। बताते चलें कि ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर अपने शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर 130 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। आइए, इसकी डिटेल्स जानते हैं।

दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी की सब्सिडरी कंपनी है ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ओरेकल कॉर्पोरेशन की भारतीय सब्सिडरी कंपनी ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर एक फाइनेंशियल कंपनी है, जो अपने शेयरहोल्डरों को बंपर डिविडेंड देने वाली है। कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये अंतरिम डिविडेंड वित्त वर्ष 2025-26 के लिए है। कंपनी ने 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 130 रुपये (2600 प्रतिशत) के डिविडेंड की घोषणा की है, जिसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुकी है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिए जाने वाले इस 130 रुपये के डिविडेंड के लिए सोमवार, 3 नवंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है।

शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे कंपनी के शेयर

ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयर सोमवार, 3 नवंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका मतलब हुआ कि सोमवार को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा, अगर किसी निवेशक को ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के इस डिविडेंड का फायदा उठाना है तो उसे शुक्रवार, 31 अक्टूबर या उससे पहले ही शेयर खरीदने होंगे। शेयरहोल्डरों के बैंक खाते में अंतरिम डिविडेंड के पैसे शनिवार, 15 नवंबर 2025 को या उससे पहले ही ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। बताते चलें कि शुक्रवार, 24 अक्टूबर को बीएसई पर कंपनी के शेयर 31.90 रुपये (0.37%) की बढ़त के साथ 8563.90 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement