Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सरकारी कंपनी BHEL और BEML को मिले दो बड़े वर्क ऑर्डर, जानिए शेयरों में कितनी आ गई तेजी

सरकारी कंपनी BHEL और BEML को मिले दो बड़े वर्क ऑर्डर, जानिए शेयरों में कितनी आ गई तेजी

BHEL को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) से 11,800 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। वहीं, बीईएमएल ने भी बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) से 405 करोड़ रुपये का ठेका मिलने की शुक्रवार को जानकारी दी।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Mar 28, 2025 13:43 IST, Updated : Mar 28, 2025 13:43 IST
भेल और बीईएमएल
Photo:FILE भेल और बीईएमएल

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) से 11,800 करोड़ रुपये का ठेका मिलने की शुक्रवार को जानकारी दी। बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि हसदेव थर्मल पावर स्टेशन (कोरबा) में 2x660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण) पैकेज के लिए 27 मार्च को आशय पत्र (LoI) प्राप्त हुआ। कंपनी के कार्यक्षेत्र में प्रमुख उपकरणों को डिजाइन करने के साथ उसकी इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई के अलावा विद्युत स्टेशन की पूर्ण स्थापना, परीक्षण तथा उसे चालू करना शामिल है।

BEML को मिला 405 करोड़ रुपये का ठेका

वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल ने भी बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) से 405 करोड़ रुपये का ठेका मिलने की शुक्रवार को जानकारी दी। बीईएमएल ने बयान में कहा कि इस ठेके में बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए सात अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन (42 डिब्बे) की सप्लाई शामिल है। इससे कॉन्ट्रैक्ट के तहत ट्रेन सेट की कुल संख्या 53 (318 डिब्बे) से बढ़कर 60 (360 डिब्बे) हो जाएगी। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा, ‘‘यह अतिरिक्त ठेका विश्व स्तरीय, स्वदेशी रूप से निर्मित मेट्रो समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है जो भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’ बीईएमएल तीन क्षेत्रों रक्षा व एयरोस्पेस, खनन व निर्माण और रेल व मेट्रो में काम करती है ।

क्या है शेयर के भाव

भेल का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 0.84 फीसदी या 1.80 रुपये की बढ़त के साथ 216.25 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, बीईएमएल लिमिटेड का शेयर 2.56 फीसदी या 80.20 रुपये की बढ़त के साथ 3212.85 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement