Monday, September 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. लाल से हरे निशान में पहुंचा बाजार, सेंसेक्स में 341 अंकों की शानदार तेजी, निफ्टी भी 24,500 के पार निकला

लाल से हरे निशान में पहुंचा बाजार, सेंसेक्स में 341 अंकों की शानदार तेजी, निफ्टी भी 24,500 के पार निकला

बाजार खुलने के कुछ देर बाद सुबह 09.23 बजे तक सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा 0.63 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.48 प्रतिशत और भारती एयरटेल के शेयर 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

Edited By: Sunil Chaurasia
Updated on: August 12, 2024 11:37 IST
सोमवार को साधारण गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार- India TV Paisa
Photo:PTI सोमवार को साधारण गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार

अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग के आरोप बेअसर हो गए हैं। भारतीय बाजार हरे निशान में लौट आए हैं। बताते चलें कि हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप और सेबी चीफ पर सांठगांठ का आरोप लगाया था। लेकिन हिंडनबर्ग द्वारा लगाए आरोप में कोई दम नहीं था। अडाणी ग्रुप के साथ-साथ सेबी ने भी अमेरिकी शॉर्ट सेलर द्वारा लगाए सभी आरोपों का खंडन किया था। इसका असर अब बाजार में दिखने लगा है। सेंसेक्स अब 341 अंकों की तेजी के साथ 80,018.06 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी करीब 90 अंकों की तेजी के साथ 24,456.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 

सोमवार को गिरावट के साथ खुले थे बाजार

इससे पहले सोमवार को हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे। बीएसई सेंसेक्स 375.79 अंकों की गिरावट के साथ 79,330.12 अंकों पर खुला। जबकि एनएसई का निफ्टी 50 भी 47.45 अंकों की गिरावट के साथ 24,320.05 अंकों पर खुला। बीएसई सेंसेक्स की 30 में से ज्यादातर कंपनियों के शेयर लाल निशान में ही खुले। लेकिन आज शेयर बाजार निवेशकों को जिस बात का सबसे ज्यादा डर था, वैसा कुछ नहीं हुआ। अडाणी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट आने के बाद निवेशकों को डर था कि सोमवार को जब बाजार खुलेंगे तो भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन बोले- घबराने की जरूरत नहीं 

जाने-माने मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा कि बाजार में आई आज की इस गिरावट से निवेशकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मार्केट में इस तरह के उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और इस तरह की परिस्थितियां ही बाजार को मोटिवेट करती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कंडीशन आने वाले समय के लिए बेहतर माहौल तैयार करती हैं।

टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा 0.63 प्रतिशत की तेजी

आज बाजार खुलने के कुछ देर बाद सुबह 09.23 बजे तक सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा 0.63 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.48 प्रतिशत और भारती एयरटेल के शेयर 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर, पावरग्रिड के शेयर 0.85 प्रतिशत, एनटीपीसी के शेयर 1.02 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 2.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।

शुक्रवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए थे शेयर बाजार

बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 819.69 अंकों (1.04%) की बढ़त के साथ 79,705.91 अंकों पर बंद हुआ था। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी 250.50 अंकों (1.04%) की बढ़त के साथ 24,367.50 अंकों पर बंद हुआ था। हालांकि, पिछले हफ्ते वैश्विक बाजारों में आई भारी गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, बाजार में आई इस गिरावट के बाद ठीक-ठाक रिकवरी भी देखी गई थी। लेकिन ये रिकवरी, गिरावट की पूरी भरपाई नहीं कर पाई और बीएसई सेंसेक्स पिछले हफ्ते कुल 1,276.04 अंक (1.57 प्रतिशत) नीचे पहुंच गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement