Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 74,612 पर टिका, निफ्टी लाल निशान में, इन स्टॉक्स में हलचल

सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 74,612 पर टिका, निफ्टी लाल निशान में, इन स्टॉक्स में हलचल

भारतीय बाजारों में एक और कारोबारी सत्र सपाट रहा, क्योंकि बाजार में सुस्ती बरकरार रही और निवेशक बाजार की दिशा को लेकर सतर्क रहे। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं की सीरीज ने निवेशकों का भरोसा डगमगा दिया है, जिसका नतीजा ही है कि इक्विटी में भागीदारी कम हुई है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 27, 2025 15:57 IST, Updated : Feb 27, 2025 16:17 IST
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत की गिरावट आई।
Photo:FILE बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत की गिरावट आई।

घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को सपाट बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स कारोबार के आखिर में आज 10.31 अंकों की मामूलू बढ़त के साथ 74,612.43 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 2.5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 22545.05 के लेवल पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी पर आज श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्रमुख लाभ में रहे, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प में गिरावट रही।

सेक्टोरल इंडेक्स में आज का हाल

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और मेटल को छोड़कर, बाकी सभी लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, मीडिया, ऊर्जा, तेल और गैस, पूंजीगत सामान, रियल्टी, बिजली में 1-3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 प्रतिशत की गिरावट आई। आज वित्तीय शेयरों ने कुछ सपोर्ट दिया, लेकिन रियल्टी और ऑटो शेयरों में तेज गिरावट ने निफ्टी 50 और सेंसेक्स को उनके पिछले बंद स्तरों के करीब रखा। व्यापक बाजार में भारी बिकवाली का दबाव रहा।

दुनिया के बाजारों का रुख

दुनिया भर के शेयर बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला रुख रहा, क्योंकि अमेरिकी शेयर सूचकांकों में सुस्ती देखने को मिली, जिसमें एसएंडपी 500 थोड़ा ऊपर बंद हुआ। एपी की खबर के मुताबिक, जर्मनी का DAX 0.9% गिरकर 22,584.04 पर आ गया और पेरिस में CAC 40 0.3% गिरकर 8,122.00 पर आ गया। इसके अलावा, ब्रिटेन का FTSE 100 लगभग अपरिवर्तित 8,734.36 पर रहा। एसएंडपी 500 का फ्यूचर 0.5% ऊपर रहा, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.2% की बढ़त हुई।

एशियाई बाजारों में, टोक्यो का निक्केई 225 0.3% बढ़कर 38,256.17 पर पहुंच गया। हांगकांग का हैंग सेंग 0.3% गिरकर 23,718.29 पर आ गया। सप्ताह की शुरुआत में जिन टेक शेयरों में तेजी आई थी, वे भारी बिकवाली वाले शेयरों में से थे। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स ने शुरुआती गिरावट को उलट दिया, जो 0.2% बढ़कर 3,388.06 पर बंद हुआ। ऑस्ट्रेलिया में एसएंडपी/एएसएक्स 500 0.3% चढ़कर 8,268.20 पर पहुंच गया, जबकि दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.7% गिरकर 2,621.75 पर आ गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement