
घरेलू शेयर बाजार सोमवार को सपाट ओपनिंग की। सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 16.42 अंक घटकर 82,314.17 अंक पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, निफ्टी 12.4 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,032.20 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी बैंक 85.55 अंक की तेजी के साथ 55440.45 के लेवल पर था। आज के शुरुआती कारोबार में एम्बर एंटरप्राइजेज, अशोक लीलैंड, बीएचईएल, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, डिलीवरी, डिविस लैब्स, ईजीट्रिप, इमामी, एचयूएल, जीएसके फार्मा, डॉ रेड्डीज जैसे शेयर पर निवेशकों की नजर है।
टॉप गेनर और टॉप लूजर
बीएसई पर आज के शुरुआती कारोबार में ग्रेफाइट, अवेंटेल, डेल्हीवेरी, एचईजी और केपीग्रीन सबसे ज्यादा लाभ वाले स्टॉक के तौर पर रहे, जबकि प्रोटीन, जीएईएल, बीबीएल, हेरिटेज फूड्स और क्रेडिटएसीसी स्टॉक्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे
19 मई को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, डीएलएफ, डीओएमएस इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस, एचईजी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जेके पेपर, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, एनएलसी इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, फाइजर, पीआई इंडस्ट्रीज, क्वेस कॉर्प, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी और जाइडस वेलनेस के वित्तीय नतीजे आएंगे।
एशियन पैसिफिक मार्केट में आज का रुख
सीएनबीसी की खबर के मुताबिक, सोमवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में गिरावट आई। यह कमजोरी इसलिए आई क्योंकि निवेशक चीन के लेटेस्ट आर्थिक आंकड़ों और मूडीज द्वारा अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग में की गई गिरावट का आकलन कर रहे थे। बीते शुक्रवार को मूडीज रेटिंग्स ने संघीय बजट घाटे के वित्तपोषण में बढ़ती चुनौतियों और उच्च ब्याज दर वाले वातावरण में लोन रीफाइनेंस की बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अमेरिकी सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को Aaa से घटाकर Aa1 कर दिया।हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 0.73% की गिरावट आई, जबकि चीन के सीएसआई 300 में 0.48% की गिरावट आई।
इसी तरह, जापान के बेंचमार्क निक्केई 225 में 0.54% की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स में 0.36% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.47% की गिरावट आई और स्मॉल-कैप कोसडैक में 0.77% की गिरावट आई। ऑस्ट्रेलिया के बेंचमार्क एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 0.15% की गिरावट देखी गई।